World Aquatic Championship: हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट (Budapest) में वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप (FINA World Aquatic Championship) जारी है, लेकिन इस बीच एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप (World Aquatic Championship) में अमेरिका की महिला तैराक अनिता अल्वारेज (Anita Alvarez) डूब गई थी, लेकिन कोच की तप्तरता से बड़ा हादसा टल गया. 25 वर्षीय अमेरिकी महिला तैराक अनिता अल्वारेज (Anita Alvarez) वुमन्स सोलो इवेंट (Women's Solo Event) के दौरान अचानक बेहोश होकर डूबने लगीं थी.


कोच एंड्रिया फ्यूएंट्स की तप्तरता से टला बड़ा हादसा


बताया जा रहा है कि अमेरिकी महिला तैराक अनिता अल्वारेज (Anita Alvarez) वुमन्स सोलो इवेंट (Women's Solo Event) के दौरान डूबने लगी थी, वह पूल की गहराई तक चली जा रही थी, लेकिन तभी कोच एंड्रिया फ्यूएंट्स (Andrea Fuentes) की नजर गई. कोच एंड्रिया फ्यूएंट्स (Andrea Fuentes) ने तप्तरता दिखाते हुए अमेरिकी महिला को बचा लिया. इस तरह बड़ा हादसा होने से बच गया.


कोच ने Anita Alvarez को दूसरी बार डूबने से बचाया


दरअसल, जब अनिता अल्वारेज (Anita Alvarez) को पूल से बाहर निकाला गया तो वह बेहोश थी. जिसके बाद आनन-फानन में मेडिकल टीम इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गई. गौरतलब है कि अनिता अल्वारेज (Anita Alvarez) की कोच एंड्रिया फ्यूएंट्स (Andrea Fuentes) स्पेन की रहने वाली हैं और 4 बार ओलंपिक (Olympics) में मेडल (Medal) अपने नाम कर चुकी है. वहीं, यह दूसरी बार हुआ है जब कोच एंड्रिया फ्यूएंट्स (Andrea Fuentes)  ने अनिता अल्वारेज (Anita Alvarez) को डूबने से बचाया है.


ये भी पढ़ें-


T20 टीम में रोहित शर्मा, कोहली और केएल राहुल फिट नहीं!, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान


Ranji Trophy Final: रोमांचक हुआ खिताबी मुकाबला, चौथे दिन अंतिम समय मुंबई ने गंवाए दो विकेट; जानें किसका पलड़ा भारी