महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आज मुंबई की सीनियर टीम की ओर से अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे हैं. बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे हैं. इस टी-20 टूर्नामेंट में ये मुंबई का तीसरा मुकाबला है. अर्जुन पहले दो मुकाबलों के लिए टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए थे.
मुंबई कर रही है बैटिंग
मुंबई के बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स में चल रहे इस मैच में मुंबई की टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही है. अंतिम समाचार मिलने तक उसने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए थे. हालांकि सभी की निगाहें दूसरी पारी पर होंगी जब अर्जुन गेंदबाजी करने उतरेंगे.
मुंबई की जूनियर टीम का रह चुके हैं हिस्सा
अर्जुन तेंदुलकर का नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुने गए मुंबई के 22 खिलाड़ियों में शामिल है. इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की जूनियर टीम के लिए खेल चुके हैं. अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के लिए विभिन्न आयु वर्ग के कई टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं. वह भारतीय टीम को नेट पर गेंदबाजी करते रहे हैं और श्रीलंका का दौरा करने वाली भारत की अंडर 19 टीम में भी रहे हैं.
आईपीएल में हो सकता है चयन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी आईपीएल से पहले खेले जाने वाला बेहद ही अहम टूर्नामेंट है. यदि अर्जुन इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो उनका चयन आईपीएल में हो सकता है. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आयोजन अप्रैल-मई में होना है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को टी20 फॉर्मेट में ही खेला जा रहा है इसलिए आईपीएल से पहले इसे काफी अहम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें
अमेरिका की होने वाली फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने भारतीय मूल की गरिमा वर्मा को दिया ये बड़ा पद