IND VS AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती है. तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को उमेश यादव (Umesh Yadav) के रूप में बड़ा झटका लगा है. उमेश यादव चोटिल होने के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में गेंदबाजी करते वक्त उमेशा यादव को चोट लग गई थी. ऐसे में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों के दौरान अपना वनडे और टी-20 डेब्यू करने वाले तमिलनाडु के बाएं हाथ के गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) को तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है.


टी नटराजन ने आईपीएल 2020 में शानदार गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में चुना गया. जहां उन्होंने वनडे और टी-20 में डेब्यू कर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. टी नटराजन तीसरे टेस्ट में अपनी पहली टेस्ट कैप हासिल कर सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी 2021 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा. भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.



अंग्रेजी अख्बार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यॉर्कर स्पेशलिस्ट नटराजन जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू मुकाबले में 70 रन देकर 2 विकेट हासिल किये और फिर 6.91 की इकॉनमी रेट से तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज़ में छह विकेट झटके उन्हें तीसरे टेस्ट में उमेश यादव के स्थान पर मौका मिल सकता है. दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने पदार्पण किया और सभी को प्रभावित किया.


रोहित शर्मा खेल सकते हैं तीसरा टेस्ट
रोहित शर्मा को तीसरे टेस्ट से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. रोहित मयंक अग्रवाल की जगह ले सकते हैं. मयंक अग्रवाल टेस्ट सीरीज में अब तक लय में नहीं दिखे हैं. रोहित अगर फिट होते हैं या तो वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं.