India SemiFinal Hope : टीम इंडिया ने शुक्रवार को ग्रुप-2 के मैच में स्कॉटलैंड को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की. टीम ने स्कॉलैंड को बड़े अंतर और नेट रन रेट को बेहतर बनाते हुए शिकस्त दी. ऐसे में टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब भी कायम है. हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को अपने प्रदर्शन के साथ-साथ ग्रुप की दूसरी टीम के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ेगा. ग्रुप 2 से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचना 2 बातों पर निर्भर करेगा.



  1. अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को कम अंतर से हराए – भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब सबसे ज्यादा अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर टिकी है. अगर अफगानिस्तान की टीम रविवार को खेले जाने वाले में न्यूजीलैंड को हरा दे तो टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा. हालांकि इसके लिए ये जरूरी है कि अफगानिस्तान ये जीत बहुत कम अंतर से दर्ज करे. ताकि उसका रन रेट भारत से ऊपर न जा सके. ज्यादा रन रेट होने पर इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं अगर न्यूजीलैंड ये मैच जीतती है तो इंडिया और अफगानिस्तान दोनों ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.

  2. नामीबिया को हर हाल में हराना होगा – अफगानिस्तान की जीत से सेमीफाइनल में पहुंचने के फॉर्मुले के अलावा भारत को आगे की दौड़ में शामिल होने के लिए सोमवार को नामीबिया से होने वाले मैच में भी जीत दर्ज करनी होगी. इस जीत के बाद ही भारत के 6 पॉइंट हो पाएंगे.


पिछले 2 मैच में रंग में दिखी है टीम इंडिया


बता दें कि अपने पिछले दोनों मैच में टीम इंडिया रंग में दिखी है. टीम ने बैटिंग में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा बॉलरों ने भी अपना काम बखूबी निभाया है. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह लय में आ चुके हैं, जबकि रविंद्र जडेजा स्पिन में कमाल कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


T20 WC IND vs SCO: अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से हारी तो भारतीय टीम क्या करेगी? जडेजा ने दिया मजेदार जवाब


IND vs SCO: Scotland के खिलाफ India के धमाकेदार जीत, Net Run Rate में Afghanistan को छोड़ा पीछे