साल 2021 में होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन, अक्टूबर में खेला जाना चाहिए IPL: ब्रैंडन मैकुलम
ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल को अक्टूबर में और टी20 विश्व कप को अगले साल कराए जाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग को इसी साल अक्टूबर में कराया जा सकता है जब टी20 विश्व कप खेला जाना है.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने बुधवार को कहा कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को रद्द कर उसका आयोजन साल 2021 में करना चाहिए तो वहीं इसके बदले अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करना चाहिए. मैकुलम का मानना है कि आईपीएल आसानी से मेगा इवेंट का स्लॉट ले सकता है.
बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया के सभी खेल टूर्नामेंट्स पर फुल स्टॉप लग चुका है. ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर को होने वाले 2020 टी20 विश्व कप के आयोजन पर भी स्थगित होने का खतरा बना हुआ है. इसके कारण इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां चरण भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है जिसे 29 मार्च से शुरू होना था.
मैकुलम ने कहा कि, "मुझे लगता है आईपीएल को अक्टूबर में कराए जाने के समय को देखना चाहिए और टी20 विश्व कप के आगे बढ़ा देना चाहिए. इसका मतलब यह होगा कि महिला विश्व कप को भी आगे बढ़ान पड़ेगा लेकिन उम्मीद है कि हमें तीनों ही टूर्नामेंट को कम से कम देखने का तो मौका मिल पाएगा."
उन्होंने आगे कहा कि, टी20 विश्व कप दर्शकों के बिना खेला जाएगा और उनका मानना है कि 16 देशों की टीमें कोविड-19 महामारी के कारण लगी यात्रा पांबदियों के कारण ऑस्ट्रेलिया भी नहीं पहुंच पाएंगी. अगर आईपीएल नहीं खेला गया तो किसी भी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ को भुगतान नहीं किया जायेगा.