T20 World Cup PAK vs AFG: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जहां रोमांचक मुकाबला हुआ, वहीं स्टेडियम के बाहर दर्शकों का जोरदार हंगामा भी हुआ. दरअसल शुक्रवार शाम को इस मैच को देखने के लिए बिना टिकट हजारों दर्शक स्टेडियम के अंदर घुसने लगे. पुलिस ने इन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इनकी वजह से बड़ी संख्या में ऐसे दर्शक भी स्टेडियम में नहीं जा सके जिनके पास टिकट था. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.


इसलिए बिगड़ी बात


मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में ऐसे दर्शक पहुंचे जिनके पास टिकट नहीं था. ये लोग स्टेडियम के अंदर घुसने लगे. पुलिस के समझाने पर भी ये नहीं माने और हंगामा किया. इस पर दुबई पुलिस ने शाम 7 बजे स्टेडियम के सारे गेट बंद कर दिए. वहीं इस वजह से वे दर्शक अंदर नहीं घुस पाए जिनके पास टिकट था और वह एंट्री के लिए आधे घंटे पहले पहुंचे थे.


विश्वकप में पहली बार हुई है ऐसी घटना


पाकिस्तान और अफगानिस्तान के इस मैच के लिए कुल 16 हजार टिकट दर्शकों के लिए जारी किए गए थे. ये संख्या स्टेडियम की क्षमता के हिसाब से कम थी, लेकिन दर्शकों ने जिस तरह हंगामा किया, वो विश्वकप के आयोजन में पहली बार हुआ है.


टिकट के बाद भी जिन्हें नहीं मिली एंट्री, उन्हें वापस मिलेगा पैसा


इस घटना के बाद आईसीसी ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को मामले की जांच करने के लिए कहा है. साथ ही जिन दर्शकों को टिकट रहते हुए भी स्टेडियम में एंट्री नहीं मिली, उनको टिकट के पैसे वापस करने का भी ऐलान आईसीसी ने किया है.


ये भी पढ़ें


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में इस खिलाड़ी की टीम इंडिया से हो सकती है छुट्टी, अश्विन की वापसी तय


Rashid Khan Record: अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेटों के माइलस्टोन तक पहुंचे राशिद खान