नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने देश के उन क्रिकेटर्स को लताड़ा है जो स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंस चुके हैं. रमीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी नहीं बक्शा और कहा कि अगर आप मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों को वापस टीम में लाते हो तो इसमें आपकी गलती है क्योंकि वो पहले ही गलत काम कर चुके हैं. रमीज ने ये भी कहा कि इन जैसे क्रिकेटर्स को किराना की दुकान खोल लेनी चाहिए.
रमीज ने कहा कि इन क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान क्रिकेट के नाम को बुरी तरह खराब किया है. रमीज ने कहा, मैं नाम तो नहीं लेना चाहता लेकिन यहां कई बडे़ नाम हैं. मुझे डर था कि कहीं इन जैसे खिलाड़ियों की जगह सेलेक्टर्स को दूसरे खिलाड़ी मिलेंगे या नहीं.
रमीज का मानना है कि इन क्रिकेटर्स की वजह से बोर्ड को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने टीम के युवा बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा कि इस खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी भी सीख रहे हैं और फिलहाल ड्रेसिंग रूम में काफी अच्छा माहौल है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि बाबर टीम इंडिया के कप्तान विराट से बेहतरीन खेलते हैं और आनेवाले समय वो विराट से महान खिलाड़ी बनेंगे.
रमीज ने टीम के कोच मिस्बाह उल हक को लेकर कहा कि उन्हें अभी से ही युवा क्रिकेटर्स पर फोकस करना चाहिए. तो वहीं टीम में जितने भी युवा खिलाड़ी हैं उनकी तैयारी बेहतरीन तरीके से करवानी चाहिए.