टीम इंडिया में वापसी के लिए कुछ ऐसी कोशिश कर रहे हैं सुरेश रैना
हाल ही में रैना ने कहा था कि वो 2019 विश्वकप में देश के लिए खेलना चाहते हैं, उन्होंने कहा था कि मैंने अपनी बेटी के लिए एक बार फिर कड़ी मेहनत करके टीम में आने का मन बनाया है और इससे उसका भविष्य बनाया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक समय था जब सुरेश रैना टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की असली ताकत माने जाते थे, लेकिन मौजूदा समय में केदार जाधव और मनीष पांडे को कई दौरों पर टीम में तरजीह दी गई है.
बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल फरवरी में अपना आखिरी टी20 मैच खेला था. इसके बाद से ही रैना टीम में वापसी के लिए तरस रहे हैं.
रैना मौजूदा समय में दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
रैना ने कहा कि 'वो टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं साथ ही सचिन से भी बात की है और उन्होंने मुझसे कहा कि खेल का लुत्फ लो. आपने काफी कुछ किया है इसलिए कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. सब अच्छा है.'
रैना को टीम में वापसी के लिए सही मार्गदर्शन की तलाश है जिसके लिए वो हाल ही में दिग्गज सचिन के साथ नेट्स पर बातचीत करते हुए भी नज़र आए थे.
रैना ने बताया कि टीम में वापसी को लेकर वो अब अपने खेल में बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही वो क्रिकेट से जुड़े लोगों से भी बातचीत कर रहे हैं.
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी हो या अन्य कोई जगह हो, रैना हर जगह सक्रिय दिख रहे हैं। टीम में वापसी को लेकर अब खुद रैना ने एक बयान जारी किया है.
टीम इंडिया से पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे टीम इंडिया के स्टार सुरेश रैना अब टीम में वापसी की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं. हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं जिनमें कहा गया था कि टीम इंडिया में अब वो ही खिलाड़ी जगह बना पाएंगे जो पूरी तरह से टीम के हिसाब से फिट हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -