एक्सप्लोरर
Advertisement
लॉकडाउन के दौरान ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार क्रिकेटर टेनिस गेंद से कर रहा है अभ्यास
ब्रिसबेन हीट ने मार्नस लाबुशैन के अभ्यास वीडियो को इंस्टाग्राम पर डाला. लाबुशैन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो अपने साथी के साथ ट्रेनिंग और टेनिस गेंद से अभ्यास कर रहे हैं. दोनों अपना फिटनेस बरकरार रखने के लिए जिम भी करते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना के प्रकोप ने पूरी दुनिया के स्पोर्ट्स इंवेट्स पर रोक लगा दी है. ऐसे में खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म और फिटनेस बरकरार रखने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान क्रिकेटर्स एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं तो वहीं कई क्रिकेटर्स घर में ही क्रिकेट खेल रहे हैं. इसी लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन भी शामिल हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन अपने आपको व्यस्त रख रहे हैं. लाबुशैन अब अपने घर में ही विकेट, पैड पहनकर गेंद थ्रोओर से अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान वो टेनिस गेंद का इस्तेमाल कर रहे हैं. लाबुशैन को अपने बैकयार्ड में अभ्यास करते देखा गया.
ब्रिसबेन हीट ने लाबुशैन के वीडियो को इंस्टाग्राम पर डाला जहां उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, मैं काफी खुशनसीब हूं कि मेरा बेस्ट साथ मेरे साथ रह रहा है और वो मेरे साथ आइसोलेशन में है. तो मैं और वो एक साथ ही क्रिकेट और ट्रेनिंग कर रहे हैं.
लाबुशैन ने आगे कहा कि मैं टेप्ड टेनिस गेंद से क्रिकेट खेल रहा हूं. ऐसे में मैं अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए थोड़ा बहुत जिम भी कर रहा हूं. बता दें कि इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज में ये बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में था. स्टीव स्मिथ के सब्सटीट्यूट के रूप में लाबुशैन ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था. इसके बाद लाबुशैन ने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा. पिछले साल ही भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में लाबुशैन ने वनडे में अपना डेब्यू किया था.View this post on Instagram@marnus3... Forever playing cricket! ???????? #Isolation #COVID19 #BringTheHeat
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion