नई दिल्ली: कोरोना के प्रकोप ने पूरी दुनिया के स्पोर्ट्स इंवेट्स पर रोक लगा दी है. ऐसे में खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म और फिटनेस बरकरार रखने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान क्रिकेटर्स एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं तो वहीं कई क्रिकेटर्स घर में ही क्रिकेट खेल रहे हैं. इसी लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन भी शामिल हो गए हैं.


ऑस्ट्रेलिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन अपने आपको व्यस्त रख रहे हैं. लाबुशैन अब अपने घर में ही विकेट, पैड पहनकर गेंद थ्रोओर से अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान वो टेनिस गेंद का इस्तेमाल कर रहे हैं. लाबुशैन को अपने बैकयार्ड में अभ्यास करते देखा गया.

ब्रिसबेन हीट ने लाबुशैन के वीडियो को इंस्टाग्राम पर डाला जहां उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, मैं काफी खुशनसीब हूं कि मेरा बेस्ट साथ मेरे साथ रह रहा है और वो मेरे साथ आइसोलेशन में है. तो मैं और वो एक साथ ही क्रिकेट और ट्रेनिंग कर रहे हैं.



लाबुशैन ने आगे कहा कि मैं टेप्ड टेनिस गेंद से क्रिकेट खेल रहा हूं. ऐसे में मैं अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए थोड़ा बहुत जिम भी कर रहा हूं.

बता दें कि इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज में ये बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में था. स्टीव स्मिथ के सब्सटीट्यूट के रूप में लाबुशैन ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था. इसके बाद लाबुशैन ने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा. पिछले साल ही भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में लाबुशैन ने वनडे में अपना डेब्यू किया था.