Rishabh Pant in mourning : ऋषभ पंत, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे कई नामी क्रिकेटरों के टैलेंट को निखारने वाले मशहूर क्रिकेट कोच तारक सिन्हा का शनिवार तड़के निधन हो गया. 71 साल के तारक सिन्हा पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे. हाल ही में उनका मल्टी ऑर्गन फेलियर हुआ था. सिन्हा कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे चुके हैं. वह दिल्ली के मशहूर क्रिकेट क्लब सोनेट क्लब से जुड़े थे. यहां से उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को मांझा है.


इंडिया को दिए ऋषभ पंत जैसे कई बड़े खिलाड़ी      


तारक सिन्हा ने कई जेनरेशन के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी. उनके शिष्यों की लिस्ट में कई बड़े नाम हैं. उन्होंने सुरेंद्र खन्ना, संधिर सिंह, रमन लांबा, मनोज प्रभाकर, अजय शर्मा, केपी भास्कर, अतुल वासन, आशीष नेहरा, संजीव शर्मा, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, अंजुम चोपड़ा और ऋषभ पंत जैसे कई और क्रिकेटरों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं.


क्रिकेट कोचिंग में तारक सिन्हा के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह इस फील्ड में द्रोणाचार्य अवॉर्ड पाने वाले पांचवें क्रिकेट कोच हैं. उनके अलावा देश प्रेम आजाद, गुरचरण सिंह, रमाकांत अचरेकर और सुनीता शर्मा को ही यह अवॉर्ड मिला है.


सोनेट क्लब ने जताया शोक   


तारक सिन्हा के निधन पर सोनेट क्लब ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'हमें दुख के साथ यह खबर शेयर करनी पड़ रही है कि 2 महीने तक लंग कैंसर से लड़ने के बाद शनिवार तड़के उनका निधन हो गया. वह सोनेट क्लब की आत्मा रहे हैं और उन्होंने यहां से न सिर्फ दिल्ली क्रिकेट को बल्कि भारत को भी कई बड़े सितारे दिए हैं.'


ये भी पढ़ें


T20 WC IND vs SCO: अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से हारी तो भारतीय टीम क्या करेगी? जडेजा ने दिया मजेदार जवाब


IND vs SCO: जानिए Team India की धमाकेदार जीत के बाद क्या बोले कप्तान Virat Kohli