Tasnim Mir: 16 साल की तसनीम मीर ने रचा इतिहास, जो पीवी सिंधु-साइना नेहवाल नहीं कर पाईं वो करके दिखाया
Tasnim Mir: तसनीम पिछले साल के शानदार प्रदर्शन की वजह से नंबर 1 रैंकिंग तक पहुंचीं. वह ऐसा कारनामा करने वाली देश की पहली खिलाड़ी हैं.
Tasnim Mir: गुजरात की बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर ने इतिहास रच दिया है. 16 साल की तसनीम जूनियर बैडमिंटन में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी बन गई हैं. तसनीम पिछले साल के शानदार प्रदर्शन की वजह से नंबर 1 रैंकिंग तक पहुंचीं. वह ऐसा कारनामा करने वाली देश की पहली खिलाड़ी हैं. पीवी सिंधु, साइना नेहवाल जैसी दिग्गज खिलाड़ी भी कभी जूनियर स्तर पर नंबर 1 नहीं बन पाई थीं.
तसनीम ने इस खास उपलब्धि पर क्या कहा
तसनीम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि मैं यह नहीं कह सकती कि मुझे इसकी उम्मीद थी. मुझे लगा कि मैं नंबर 1 नहीं बन पाऊंगी क्योंकि टूर्नामेंट COVID-19 से प्रभावित हो रहे थे लेकिन मैंने बुल्गारिया, फ्रांस और बेल्जियम में तीन इवेंट जीते. इसलिए मैं वास्तव में उत्साहित और खुश हूं कि आखिरकार मैं दुनिया की नंबर एक बन गई. यह मेरे लिए बहुत अच्छा क्षण है.
उन्होंने कहा कि अब मैं पूरी तरह से सीनियर सर्किट पर ध्यान केंद्रित करूंगी और अगले महीने ईरान और युगांडा में खेलने को लेकर उत्साहित हूं. मेरा लक्ष्य अब अपनी सीनियर रैंकिंग में सुधार करना है. अगर मैं कुछ अच्छे प्रदर्शन करके साल के अंत तक शीर्ष 200 में पहुंच जाऊं तो यह बहुत अच्छा होगा. तसनीम ने जो हासिल किया है वो सिंधु और साइना नेहवाल भी नहीं कर पाई थीं. सिंधु अंडर-19 के दिनों में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी थीं. तेलंगाना की सामिया इमाद फारूकी इसके करीब आईं, लेकिन दूसरे स्थान पर ही पहुंच सकीं.
ये भी पढ़ें- Cape Town Test: जब गेंदबाजों को मोटीवेट करने के लिए विराट ने बजवाई डगआउट से तालियां, वायरल हो रहा वीडियो
Ind vs SA 3rd Test: Jasprit Bumrah के फैन हुए Michael Vaughan, कह दी इतनी बड़ी बात