Watch: फ्रेंच ओपन पर चढ़ा आईपीएल का खुमार, टेनिस स्टार ने गौतम गंभीर के अंदाज में मनाया जश्न
Gautam Gambhir: अमेरिकन टेनिस स्टार टेलर फ्रिट्ज ने फ्रेंच ओपन 2023 मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में फ्रांस के आर्थर रिंडरकनेक को 2-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराने के बाद गौतम गंभीर के अंदाज में जश्न मनाया.
Taylor Fritz Celebration In French Open 2023: फ्रेंच ओपन 2023 के मुकाबले जारी हैं. मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में अमेरिकन टेनिस स्टार टेलर फ्रिट्ज ने शानदार जीत दर्ज की. इस खिलाड़ी ने फ्रांस के आर्थर रिंडरकनेक को 2-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर टेलर फ्रिट्ज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टेलर फ्रिट्ज ने जीत के बाद गौतम गंभीर के अंदाज में जश्न मनाया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आईपीएल 2023 सीजन के मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. जिसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंह पर हाथ रखकर जश्न मनाया. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अब अमेरिकन टेनिस स्टार टेलर फ्रिट्ज ने फ्रेंच ओपन 2023 मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में फ्रांस के आर्थर रिंडरकनेक को 2-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराने के बाद ठीक उसी अंदाज में जश्न मनाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
TAYLOR SAYS: 🤫@Taylor_Fritz97 takes out home favourite Arthur Rinderknech 2-6 6-4 6-3 6-4 to reach the third round in Paris!#RolandGarros pic.twitter.com/Iqe9Vl0zSa
— Eurosport (@eurosport) June 1, 2023
सोशल मीडिया पर फैंस को याद आए गौतम गंभीर
वहीं, फ्रेंच ओपन 2023 मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड की बात करें तो इस मैच में अमेरिकन टेनिस स्टार टेलर फ्रिट्ज के सामने फ्रांस के आर्थर रिंडरकनेक थे, लेकिन इस खिलाड़ी को अपने फैंस के सामने हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, टेलर फ्रिट्ज ने आर्थर रिंडरकनेक को हराया, उस वक्त कोर्ट में फैंस की काफी शोर सुनाई दे रही थी, लेकिन टेलर फ्रिट्ज ने जिस तरह जश्न मनाया, सोशल मीडिया पर फैंस को गौतम गंभीर याद आ गए. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन के मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. जिसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंह पर हाथ रखकर जश्न मनाया था.
ये भी पढ़ें-