Virat Kohli Performance: 23 नवंबर 2019 यही वो तारीख है जिसके बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. हालांकि ये बात भी ध्यान देने वाली हैं कि कोरोना (Corona) की वजह से करीब साल भर क्रिकेट (Cricket) न के ही बराबर हुई. क्रिकेट की पूरी दुनिया में इस समय विराट के फॉर्म (Virat Kohli Form) की चर्चा है.


बात मौजूदा साल की करें तो विराट ने इस साल कुल 4 टी-20 मैच ही खेले हैं और सिर्फ 81 रन बनाए हैं, औसत 20.52 की रही है जो विराट की क्षमता वाले क्रिकेटर के लिए बेहद मामूली हैं. वहीं हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज के बाद विराट ने आराम ले लिया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे.


थोड़ा आराम, आगे बहुत है काम!


अब विराट एशिया कप से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. एशिया कप 27 अगस्त से खेला जाएगा. टीम इंडिया का पहला मुकाबला चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. अच्छी बात ये है कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट का बल्ला खूब गरजता है, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भले ही नाम आराम का दिया गया हो लेकिन इस आराम ने विराट के जेहन पर प्रदर्शन का और दबाव डाला होगा.


सामने हो पाकिस्तान, तो किंग कोहली बन जाते हैं तूफान


28 अगस्त, ये वो तारीख है जो हर क्रिकेट फैंस के लिए अहम है, इसी दिन टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेगी और सामने होगा पाकिस्तान.  2012 से लेकर 2021 तक कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी-20 मैच में 77.75 की शानदार औसत से 311 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 3 अर्धशतक बनाए हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 78 रन का रहा है.


वनडे में भी विराट की धूम


वनडे मुकाबलों में भी पाकिस्तान के खिलाफ ही विराट का बेस्ट स्कोर 183 रन निकला है. मजे की बात ये है कि विराट ने अपने वनडे करियर का सर्वाधिक स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ही बनाया है. साल था 2011 और विराट उस समय टीम इंडिया में पैर जमाने की कोशिश करते युवा बल्लेबाज थे. बांग्लादेश के मीरपुर में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की और 329 रनों का पहाड़ बनाया था. तब विराट ने महज 148 गेंद में 183 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. 22 चौके और 1 छक्के के साथ. टीम इंडिया ने मैच 6 विकेट से जीता था.


एशिया कप मतलब विराट की सफलता की गारंटी


बात एशिया (Asia) के टी-20 (T-20) फॉर्मेट की करें तो विराट (Virat Kohli) ने अब पारियां सिर्फ 4 खेली हैं लेकिन इसमें उन्होंने 76.50 के शानदा औसत से 153 रन बनाए हैं. 56 रन की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ रही है. एशिया कप (Asia Cup) के वनडे (Oneday) फॉर्मेट में भी किंग कोहली का जादू थमा नहीं है. एशिया कप वनडे में खेली 10 पारियों में विराट ने 613 रन बनाए हैं, 61.30 के औसत से.


विराट ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक सदी में एक ही बार पैदा होता है. इंग्लैंड (England) में जब विराट के बल्ले से रन नहीं निकले तब भी वो आउट ऑफ टच नहीं दिख रहे थे. इस दौरान भी उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए, अब उम्मीद यही है कि थोड़ा आराम करने के बाद विराट तरोताजा होकर लौटेंगे और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ऐसी पारी खेलेंगे जो उनके खराब फॉर्म को ना सिर्फ दूर करेगी बल्कि आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) को जीत का बड़ा दावेदार भी बनाएगा.


ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में विराट कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, हासिल करेंगे ये बड़ा मुकाम


ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: 'विराट कोहली को एशिया कप में ओपनिंग करना चाहिए', पूर्व भारतीय विकेटकीपर का बयान