एक्सप्लोरर
Advertisement
INDvsWI: GST के बीच टीम इंडिया ने देश को जीत'कर' दिया तोहफा
नई दिल्ली/नॉर्थ साउंड: जिस वक्त रात में देशभर में जीएसटी लागू होने की घोषणा की जा रही थी. उस वक्त भारतीय टीम दूर वेस्टइंडीज़ में दमदार खेल दिखा रही थी. जी हां, वेस्टइंडीज़ के साथ खेले गए तीसरे वनडे को जीतकर टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कल देर रात्री तक खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने विंडीज को 93 रनों से शिकस्त दे दी. विंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवर में 158 रन बनाकर आल आउट हो गई.
वेस्टइंडीज़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए टीम इंडिया को 251 रनों पर रोक दिया. जिसके जवाब में खेलने उतरी विंडीज़ की टीम ने पूरी पारी के दौरान एक भी नहीं चली. 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज़ को उमेश यादव ने दूसरे ओवर में ही ल्यूइस के रूप में पहला झटका दिया. ल्यूइस के विकेट से अपना पहला वनडे खेल रहे काइल होप ने अपने भाई शाई होप के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचाया. शुरूआती झटके से उबरने की कोशिश में वेस्टइंडीज़ की टीम को पांड्या ने काइल होप के रूप में दूसरा झटका दिया. इसके बाद रोस्टन चेज़ भी 2 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए.
इसके बाद विंडीज़ की टीम लगतर अंतराल में विकेट गंवाती रही. आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद जेसन मोहम्मद और रोवमेन पॉवेल ने 54 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम के लिए एक उम्मीद जगाई, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने इन्हें मुश्किल में बांधे रखा. विंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 40 रन मोहम्मद ने बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया. 10 में से सात बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए.
कुलदीप यादव ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाज़ी की मेज़बान टीम के 3 अहम विकेट चटकाए. इसके अलावा अश्विन ने विंडीज़ बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाए रखते हुए 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. हार्दिक पांड्या को 2 जबकि उमेश यादव और जाधव ने 1-1 विकेट चटकाया.
इससे पहले सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अर्धशतकीय पारियों से भारत ने विंडीज की कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद चार विकेट पर 251 रन बनाए थे.
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 72 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी ने धीमी शुरुआत की, लेकिन अंत में तेजी से रन बटोरे और 79 गेंदों में चार चौके तथा दो छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली. धोनी और केदार जाधव ने अंत में 7.4 ओवरों में 10.56 की औसत से 81 रन जोड़ते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. जाधव ने अपनी 40 रनों की पारी में 26 गेंदों का सामना किया और चार चौके तथा एक छक्का जड़ा.
मैच में शिखर धवन इस बार दो रन बनाकर पवैलियन लौट गए. वहीं कप्तान कोहली भी 22 गेंदों में 11 रन ही बना पाए. कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर युवराज सिंह आए. युवराज ने 55 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 रन रन बनाए.
विंडीज की तरफ से बिशू ने कोटे के अपने 10 ओवरों में 38 रन दिए और एक विकेट लिया. वहीं एशले नर्स ने 10 ओवरों में 34 रन दिए, लेकिन सफलता उनके हिस्से नहीं आई. मिग्युएल कमिस ने अपने कोट के पूरे ओवर डाले और 56 रन देकर दो विकेट लिए. कप्तान जेसन होल्डर ने 53 रन देकर एक विकेट लिया.
धोनी को इनकी नाबाद 78 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion