नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट एक धर्म है और बीसीसीआई कोरोना के इस मुश्किल समय में सरकार के साथ लगातार मिलकर काम कर रही है. सरकार सभी देशवासियों से बार बार ये अपील कर रही है वो कहीं भी बाहर जाएं तो मास्क पहनकर जाएं. ऐसे में बीसीसीआई ने भी लोगों को जागरूक करने के लिए एक नया वीडियो जारी किया है जहां जहां टीम इंडिया को टीम मास्क फोर्स कहा गया है.


इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, मिताली राज और सचिन तेदुलकर दिखाई दे रहे हैं.


ट्विटर पर बीसीसीआई ने लिखा, "टीम इंडिया अब टीम मास्कफोर्स बन गई है. कोरोना से लड़ाई में साथ दें. सेतुआरोग्य मोबाइल एप डाउनलोड करें."

बीसीसीआई ने इससे पहले कोरोनावायरस से लड़ाई में 51 करोड़ रुपये की मदद दी है. बता दें कि अकेले भारत में अब तक 14378 केस आ चुके हैं जहां अभी भी 11906 एक्टिव केस हैं तो वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या 480 हो गई है. अब तक इस वायरस से 1991 लोग ठीक भी हो चुके हैं.