नई दिल्ली: रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो अपनी बल्लेबाजी के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित कई बड़ी पारी खेल चुके हैं और विराट कोहली के बाद सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं.


रोहित शर्मा ने पहला वनडे मैच आयरलैंड के खिलाफ 23 जून 2007 में खेला था. वहीं पहला टी-20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ 19 सितंबर 2007 में खेला था. वहीं टेस्ट खेलने के लिए रोहित को लंबा इंतजार करना पड़ा. उन्होंने पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 नवंबर 2013 में खेला था.


रोहित जिस तरह से गेंद को पीटते हैं उन्हें हिटमैन भी कहा जाता है. रोहित की पत्नी का नाम रितिका सजदेह है. रितिका एक स्पोर्ट इवेंट मैनेजर हैं और रोहित की क्रिकेट मैनेजर के रूप में काम करती थीं.


भारी बर्फबारी के कारण दुल्हन के घर 4 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा दूल्हा, तस्वीरें वायरल


करीब छह साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 13 दिसंबर 2015 में शादी कर ली थी. रितिका को कुत्ते काफी पसंद हैं और वो पेटा इंडिया के साथ भी जुड़ी हुई हैं.



बताते हैं कि 2008 में रोहित और रितिका की मुलाकात रिबॉक के शूट के दौरान हुई थी और ये मुलाकात युवराज सिंह ने कराई थी. युवराज को रितिका अपना भाई मानती हैं.


पश्चिम बंगाल में सीएए को लेकर जारी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा, दो लोगों की मौत


रितिका का जन्म 21 दिसंबर 1987 को मुंबई में हुआ था. रितिका के पिता का नाम बॉबी और मां का नाम टीना है. रितिका के भाई का नाम कुणाल है. रितिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.


30 दिसंबर 2018 को रितिका और रोहित मां-पिता बने. रोहित की बेटी का नाम समैरा है और उन्हें भी अक्सर अपने मां-पिता के साथ देखा जाता है. रोहित के फैन्स इस फैमिली पर काफी प्यार लुटाते हैं और हर तस्वीर को लाइक करते हैं.