नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीसरा वनडे कोलकाता में खेला जाएगा. कोलकाता में भारत ने जहां पिछले 5 में 3 वनडे जीते हैं एक में हार मिली वहीं एक मैच रद्द रहा. खास बात ये है इंग्लैंड से कोलकाता में भारत दो बार खेला है और दोनों बार ही बाजी मारी है.


पिछली बार कोलकाता में टीम इंडिया जब ईडन गार्डन पर वनडे मैच खेला था तो रोहित शर्मा ने 264 रन की पारी खेली थी. रोहित चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रहे लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने उनकी कमी नहीं खलने दी है.


टीम इंडिया की बल्लेबाजी जबरदस्त फॉर्म में है. पहले वनडे में विराट कोहली और केदार जाधव ने शतक लगाए. इंग्लैंड के खिलाफ कटक में हुए दूसरे वनडे में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने भी सेंचुरी जड़ी.


बल्लेबाजी में सिर्फ ओपनर शिखर धवन और के एल राहुल का फॉर्म चिंता की बात है. ये दोनों ही मैच में फेल रहे हैं इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाज खूब पिटे. इंग्लैंड के खिलाफ ना तेज गेंदबाज चल रहे हैं और ना नहीं स्पिनर.


पुणे में गेंदबाजों ने 350 रन पिटवा दिए तो कटक में भारतीय गेंदबाजों ने 366 रन लुटा दिए. वो तो भला हो भारतीय बल्लेबाजों का जिन्होंने गेंदबाजों की गलतियों पर पर्दा डाल दिया लेकिन हर मैच में ऐसे नहीं चलेगा. कोलकाता में अगर इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करना है तो गेंदबाजों को लय में लौटना होगा.