WTC Final 2021: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुरू हो गया है. टीम इंडिया फाइनल मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है. बीसीसीआई के मुताबिक मशहूर धावक मिल्खा सिंह की याद में टीम काली पट्टी बांधकर खेल रही है. मिल्खा सिंह का शुक्रवार को कोरोना के कारण 91 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन के बाद पूरे खेल जगत में शोक की लहर है. टीम इंडिया कुछ इस तरह मिल्खा सिंह को याद कर रही है. 


रोहित-गिल ने दी शानदार शुरुआत
इस वक्त भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथहैंपटन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम ने 18 ओवर तक बिना विकेट खोए 53 रन बना लिए. फिलहाल रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर टिके हुए हैं. 


पहला दिन बारिश के नाम रहा 
बारिश की वजह से टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दिन मैच नहीं हो पाया. यहां तक कि पहले दिन टॉस भी नहीं हो पाया. आज जब टॉस हुआ तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और दोनों की तैयारी बढ़िया है. हालांकि, इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है. इसलिए पहला दिन बारिश में धुलने के बाद भी यह मैच पांच दिन खेला जाएगा. 


तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही इंडिया


टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी है. देखना दिलचस्प होगा कि टीम का यह कॉम्बिनेशन कितना कारगर साबित रहता है. वैसे अश्विन अब तक भारत की तरफ से टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दूसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं. स्पिन गेंदबाजी में अश्विन का साथ जडेजा देंगे, वहीं इशांत, शमी और बुमराह की तिकड़ी तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेगी.