नई दिल्ली/सेंचुरियन: 26 साल बाद इतिहास रचने के इरादे से दक्षिण अफ्रीका पहुंची भारतीय टीम कोई भी चूक नहीं करना चाहती. लेकिन टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन का खेल पहले बारिश और फिर खराब रौशनी की वजह से रूक गया जिससे कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट खासे निराश नज़र आए.
दरअसल मैच के दौरान पहले बारिश ने खलल डाली और फिर जब बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ, तो 5 ओवर खेल होने के बाद उसे खराब रौशनी की वजह से फिर से रोक दिया गया.
जिसके बारे में शिकायत करने के लिए कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और टीम मैनेजनर सुनील सुब्रमण्यम खुद मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड के कमरे में गए. दोपहर में तेज़ बारिश के बाद पूरा आउटफील्ड बुरी तरह से गीला हो गया था जिसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट को लगा कि मैदान पूरी तरह से सूखे बिना ही मैच फिर से शुरू कर दिया गया.
जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ आसानी से रन बना पा रहे थे. जबकि भारतीय गेंदबाज़, गेंद पर ठीक से पकड़ नहीं बना पा रहे थे.
हालांकि इसके अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट एक बार मैच शुरू होने के बाद फिर से रोके जाने से भी निराश नज़र आई. टीम के सूत्रों के मुताबिक टीम के अंदर तीसरे दिन का खेल खराब रौशनी की वजह से धुलने के बाद खासी निराशा दिखी.
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 335 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गंवा कर 90 रन बना लिए हैं और भारत पर 118 रनों की बढ़त बना ली है.
गीले आउटफील्ड के साथ मैच शुरू और फिर रोके जाने से निराश टीम इंडिया ने की मैच रेफरी से शिकायत
ABP News Bureau
Updated at:
16 Jan 2018 08:00 AM (IST)
26 साल बाद इतिहास रचने के इरादे से दक्षिण अफ्रीका पहुंची भारतीय टीम कोई भी चूक नहीं करना चाहती. लेकिन टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन का खेल पहले बारिश और फिर खराब रौशनी की वजह से रूक गया जिससे कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट खासे निराश नज़र आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -