ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने उस टीम इंडिया की प्रशंसा की है जिसने साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. भारत इस साल के अंत में एक चार टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाला है. और श्रृंखला से आगे, जस्टिन लैंगर ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया की काफी इज्जत करता है.


लैंगर से जब पूछा गया कि टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा उनकी टीम के लिए कैसे खतरा साबित हो सकते हैं. इसपर लैंगर ने कहा कि पुजारा को कोई स्पेशल ट्रिटमेंट नहीं दिया जाएगा बल्कि उनपर भी दूसरे बल्लेबाजों की तरह ध्यान दिया जाएगा. पुजारा ने साल 2018-19 टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.


इस सीरीज में जहां कोई भी बल्लेबाज 350 रनों से अधिक नहीं बना पाया था तो वहीं पुजारा ने 521 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने तीन शतक जड़े थे जहां अंत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज में मात देकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज जीती थी.


जस्टिन लैंगर ने आगे कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने 2018-19 की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और वह अब तक के सबसे मुश्किल मैचों में से एक था. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि, बॉल टेम्परिंग कांड में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के 1 साल के प्रतिबंध के बाद ऑस्ट्रेलिया अब एक अलग पक्ष है.


लैंगर ने आगे कहा कि पूरी टीम अब स्मिथ और वॉर्नर के आने के बाद से बदल गई है. वो काफी मुश्किल गर्मियों वाला दौरा था जहां उससे बेहतरीन टीम इंडिया मैंने नहीं देखी. हमने उस दौरान काफी कुछ सीखा. मुझे हमेशा से ही शानदार टीम और खिलाड़ियों के साथ खेलने में मजा आता है. दौरे पर कई खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिलेगा जिमसें विराट और पैट कमिंस, स्मिथ-वॉर्नर और बुमराह. क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये सीरीज सबसे बेहतरीन सीरीज होगी.