WTC Final 2023: बुमराह के साथ इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल होने के लिए करना होगा और इंतजार, देखें लिस्ट
ICC World Test Championship 2023 Final: भारत ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम का एलान किया है. इसमें बुमराह को शामिल नहीं किया गया है.
IND vs AUS ICC World Test Championship 2023 Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन लंदन के द ओवल में 7 जून से होगा. इसके लिए भारत ने हाल ही में टीम का एलान किया है. इसमें अजिंक्य रहाणे को जगह दी गई है. रहाणे की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. दूसरी ओवर जसप्रीत बुमराह हैं. वे इंजरी की वजह से टीम में शामिल नहीं हो सके. उनके साथ-साथ और भी खिलाड़ी लिस्ट में शामिल हैं.
जसप्रीत बुमराह की इंजरी के बाद सर्जरी हुई, जो कि सफल रही. फिलहाल वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलुरु में वापसी की तैयारी में हैं. लेकिन उन्हें टीम इंडिया में शामिल होने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. बुमराह के साथ-साथ श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी चोट की वजह से बाहर हैं. पंत एक्सीडेंट के बाद से ही ब्रेक पर हैं. उन्हें भी वापसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था. अय्यर चोट की वजह से आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं है. उन्हें चोट की वजह से ही फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई.
गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे जनवरी 2022 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वे फरवरी 2018 से वनडे टीम में वापसी नहीं पाए हैं. लेकिन आईपीएल 2023 में ताबड़तोड़ रन बरसा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने घरेलू मैचों में भी अच्छा परफॉर्म किया. रहाणे की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ही टीम इंडिया में जगह मिली है. वे अब तक 82 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इसमें 12 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.