ट्रेनिंग कैम्प में विराट एंड कपंनी को करनी होगी 6-8 हफ्ते की ट्रेनिंग, तब मैदान पर होगा वापसी: गेंदबाजी कोच
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा है कि घर पर बैठकर कुछ न करना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आप अपनी एनर्जी का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. इसलिए खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए कम से कम 6-8 हफ्ते अपनी फिटनेस पर देने होंगे.
![ट्रेनिंग कैम्प में विराट एंड कपंनी को करनी होगी 6-8 हफ्ते की ट्रेनिंग, तब मैदान पर होगा वापसी: गेंदबाजी कोच Team India players need six eight weeks of training camp before international cricket: Bharat Arun ट्रेनिंग कैम्प में विराट एंड कपंनी को करनी होगी 6-8 हफ्ते की ट्रेनिंग, तब मैदान पर होगा वापसी: गेंदबाजी कोच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/20153527/bharat-arun-ap.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण का मानना है कि लॉकडाउन के बाद अगर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैदान पर वापसी करनी होगी तो उन्हें पहले ट्रेनिंग कैम्प में पसीने बहाने होंगे. कोरोना के चलते कोई भी खिलाड़ी ट्रेन नहीं कर पा रहा और सभी अपने अपने घरों में फंसे हुए हैं. ऐसे में आईपीएल का रद्द होना एक क्रिकेटर्स के लिए नुकसान ही है.
इससे पहले बीसीसीआई ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि, 18 मई से खिलाड़ी आउटडोर स्किल आधारित ट्रेनिंग का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन अब बोर्ड ने ये साफ कर दिया है कि लॉकडाउन और कोरोना संकट को देखते हुए 31 मई से पहले कोई भी कैम्प लगाना मुश्किल है.
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा है कि घर पर बैठकर कुछ न करना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आप अपनी एनर्जी का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में ये एक चैलेंज ही है जो सभी लोग अपना रहे हैं.
टीम मैनेजमेंट ने उन खिलाड़ियों की सूची तैयार की है जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए 6 से 8 हफ्ते का समय लग सकता है. अरूण ने ये भी बताया कि वो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ लगातार संपर्क में हैं. शमी टीम इंडिया के हर फॉर्मेट में शामिल हैं.
अरूण ने बताया कि वो मुझे लगातार वीडियो भेजते रहते हैं और मैं उन्हें हमेशा आत्मविश्वास देते रहता हूं और कहता हूं कि, तू ऐसे ही अभ्यास करते रह. तेरा एक दो साल और करियर में जुड़ जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)