टीम इंडिया वनडे, ट्वेंटी-ट्वेंटी और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली इंडियन क्रिकेट टीम इस दौरे पर थोड़ी मुश्किल में है, क्योंकि विराट कोहली आखिरी तीन टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. विराट कोहली के अनुपस्थिति के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नॉथन लियोन टीम इंडिया को मजबूत ही मानते हैं.
लियोन का मानना है कि विराट कोहली का नहीं खेलना निराशाजनक है, लेकिन उनके बावजूद ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दावेदार नहीं बन जाता, क्योंकि टीम इंडिया के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं.
प्तान कोहली एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे. विराट कोहली कोबीसीसीआई ने पितृत्व अवकाश की अनुमति दे दी है. कोहली जनवरी के शुरू में अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहना चाहते हैं.
पुजारा, रहाणे की वजह से मजबूत है टीम इंडिया
लियोन ने कहा कि यह निश्चित तौर पर निराशाजनक है कि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली को आउट करने के सीमित अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा, ''यह सीरीज के लिये निराशाजनक है. आप विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हो. मेरा मानना है कि वह स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के साथ अभी विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. यह निराशाजनक है लेकिन तब भी उनके पास सुपरस्टार हैं.''
लियोन रहाणे और पुजारा की वजह से टीम इंडिया को मजबूत मानते हैं. लियोन ने कहा, ''उनकी टीम में पुजारा, अजिंक्य जैसे शीर्ष बल्लेबाज और कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं. यह हमारे लिये तब भी बहुत बड़ी चुनौती होगी.''
भारत को आस्ट्रेलिया दौरे में तीन वनडे, इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय और चार टेस्ट मैच खेलने हैं. दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को वनडे शृंखला से होगी. टेस्ट शृंखला 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होगी.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका नई मुश्किल में फंसी, इंग्लैंड सीरीज इस वजह से हो सकती है रद्द