टीम इंडिया ने किया Territorial Army शिविर का दौरा
रहाणे ने कहा, बोर्ड के अध्यक्ष का प्रादेशिक सेना में होना गर्व की बात है. हम लेफ्टिनेंट अनुराग ठाकुर को हमें यहां लाने के लिए धन्यवाद देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान रहाणे ने भी अनुराग की बात का समर्थन किया.
अनुराग ने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि अजिंक्य, रोहित, केदार और मनीष ने अधिकारियों, सैनिकों और बच्चों के साथ अच्छा समय बिताया होगा. बीसीसीआई की तरफ से मैं 124 सिख बटालियन का हमारी मेजबानी करने पर शुक्रिया अदा करता हूं.
इस अवसर पर अनुराग ने कहा, Territorial Army का हिस्सा बनना बहुत सम्मान और गर्व की बात है. मेरे लिए सैनिक भाईयों के साथ बिताई गई यह शाम आने वाले त्योहारों के मौसम की अच्छी शुरुआत है.
इन बच्चों ने भारतीय खिलाड़ियों और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बॉल आउट मैच भी खेला, जिसने पूरे कार्यक्रम को खास बना दिया.
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, केदार जाधव और मनीष पांडे ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के साथ Territorial Army के 125 सिख बटालियन शिविर का दौरा किया. इस दौरान शाम को सेना के अधिकारियों के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -