टेस्ट में मिली इस पांच बड़ी जीत ने कोहली को बनाया टीम इंडिया का ‘विराट’ कप्तान
विराट को चौथी बड़ी जीत मिली इंग्लैंड के खिलाफ. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट ड्रॉ करवाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. दूसरा, तीसरा चौथा और पांचवां सभी मैचों में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और सीरीज पर 4-0 से कब्जा किया. बता दें कि इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से हराया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2015 के आखिर में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया. इसी सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 337 रनों से मात देकर दुनिया को बता दिया कि भारत को टेस्ट में कम आंकना विपक्षी टीम की बहुत बड़ी भूल है.
विराट के लिए कड़ी परीक्षा थी ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियन टीम को भारत के साथ 4 टेस्ट मैच खेलने थे. सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों के बड़े अंतर से मात दी लेकिन अगले ही मैच में भारतीय टीम ने कड़ा संघर्ष किया और ऑस्ट्रेलिया से जीती हुई बाजी छीनकर अपनी झोली में डाल ली. इस रोमांचक मुकाबले को टीम इंडिया ने 75 रनों से जीता. बाद में भारत ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमाया.
विराट ने अपनी जीत की भूख को यही शांत नहीं होने दिया. बाद में साल 2016 में उन्होंने वेस्टइंडीज को 237 रनों के विशाल स्कोर से हराया.
कप्तानी मिलने के बाद साल 2015 में विराट सबसे पहले श्रीलंका दौरे पर गए, जहां उन्हें पहले मैच में तो हार का सामना करना पड़ा लेकिन अगले ही मैच कोलंबो में विराट ने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाते हुए श्रीलंका को 278 रनों से हराया.
लेकिन विराट ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टेस्ट में वो दर्जा दिलाया है जो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. शानदार कप्तान और लगातार जीतने वाली टीम इंडिया ने पिछले दिनों टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है इसलिए आज हम आपको विराट की कप्तानी में मिली पांच बड़ी जीत के बारे में बता रहे हैं.
टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसकी ही सरजमीं पर 3-0 से मात देकर अपने टेस्ट इतिहास को बदल दिया है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारत इस सीरीज को जीतने से पहले कभी भी विदेश में 3-0 से क्लीन स्वीप करके सीरीज पर कब्जा नहीं कर पाया था.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिस कारनामे को करने की कोशिश तो कई कप्तानों ने की लेकिन कई बार बेहद करीब आकर भी वो इसे अंजाम नहीं दे पाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -