चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को मिली नई जर्सी, देखें तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य स्पॉन्सर ओप्पो इंडिया के साथ मिलकर बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने आज भारतीय टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया. लॉन्चिंग कार्यक्रम मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट सहर होटल में हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओप्पो इंडिया भारती क्रिकेट टीम को पहली बार स्पॉन्सर कर कर रही है. इस मौके पर बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने ओप्पो का स्वागत किया.
भारतीय टीम अगर चैम्पियंस ट्रॉफी में शामिल होती है तो उसका पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के साथ होगा.
टीम का ऐलान नहीं होने के बावजूद भी भारतीय टीम को उनकी नई जर्सी मिल गई है. अगर विराट कोहली और उनकी टीम इंग्लैंड जाती है तो आपको इसी जर्सी में दिखाई देगी.
अगले महीने 2 जून से इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज़ होना है लेकिन भारतीय टीम का अबतक ऐलान नहीं हुआ है. आपको बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो के साथ बीसीसीआई ने 1079 करोड़ रुपए का करार किया है. ये करार 5 सालों के लिए किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -