INDWvsAUSW: पहले टी-20 में हार के बाद स्मृति मंधाना ने माना खुद को जिम्मेदार
तीन वनडे मैचों की सीरीज में हार के बाद टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मैंच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए स्वीकार किया कि टीम अपनी पिछली गलतियों से सबक नहीं ले रही है.
मुंबई: तीन वनडे मैचों की सीरीज में हार के बाद टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मैंच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए स्वीकार किया कि टीम अपनी पिछली गलतियों से सबक नहीं ले रही है.
मंधाना ने मैच के बाद कहा,‘‘ हम वनडे में की गई गलतियों से सबक नहीं ले रहे हैं. मैं अच्छी टाइमिंग के साथ खेल रही थी और क्रीज पर जमने के बाद अपना विकेट गंवा दिया .’’
मंधाना ने अपना सर्वश्रेष्ठ टी-20 स्कोर बनाते हुए 67 रन बनाए.
मिताली राज का उदाहरण देते हुए मंधाना ने कहा कि उनसे और अन्य सीनियर खिलाड़ियों से सबक लेकर जूनियर खिलाड़ियों को अपनी गलतियां सुधारनी चाहिए.
उन्होंने कहा,‘‘ दूसरों पर दोष देना आसान है. एक खिलाड़ी के लिए यह कहना आसान है कि दूसरों ने अच्छा नहीं खेला. असलियत यह है कि नए बल्लेबाज के लिए आकर खेलना आसान नहीं होता. मेरे लिए 20वें ओवर तक खेलना आसान होता .’’
मंधाना ने कहा,‘‘ मैं इसके लिये खुद को कसूरवार मानती हूं. मुझे अंत तक खेलना चाहिये था जैसे मिताली दी करती है. हमें सीनियर खिलाड़ियों से सीखना चाहिये .’’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा खेला और सही समय पर भारत के दो अहम विकेट लेने से दबाव बना.