Alexander Bublik Smashes Racquets: टेनिस टूर्नामेंट 'ओपन सुद दी फ्रांस' में बुधवार को एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. यहां अलेक्जेंडर बबलिक (Alexander Bublik) ने मैच के दौरान टेनिस कोर्ट के अंदर ही बैक टू बैक तीन टेनिस रैकेट (Tennis Racquet) तोड़ डाले. उन्होंने गुस्से में यह शर्मनाक हरकत की. उन्हें यह गुस्सा तब आया जब तीसरे सेट में मिली लीड को गंवाने के बाद वह टाई ब्रेकर में भी लगातार पॉइंट्स गंवा रहे थे.


रूस में जन्मे और कजाकिस्तान की ओर से इस टूर्नामेंट में खेल रहे बबलिक पहला सेट 4-6 से गंवा बैठे थे. इसके बाद दूसरे सेट को उन्होंने 7-6(12) से जीता. तीसरे सेट में एक समय उन्हें 4-2 की लीड मिली हुई थी, लेकिन यहां उन्होंने लीड गंवाई और फिर टाई ब्रेकर में 6-7(3) से हार गए. इस तरह वह इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही बाहर हो गए. उन्हें फ्रेंच खिलाड़ी ग्रेगोयर बार्रेरे ने हराया.






डिफेंडिंग चैंपियन थे बबलिक
वर्ल्ड नंबर 50 एलेक्जेंडर बबलिक ने पिछली बार यह टूर्नामेंट जीता था. 25 वर्षीय बबलिक को यहां पहले राउंड में ही ऐसी टक्कर मिली, जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी. छठी वरीयता प्राप्त बबलिक जब हार की कगार पर खड़े थे और गुस्से में उन्होंने पहला रैकेट तोड़ा तो टेनिस कोर्ट में मौजूद दर्शकों ने उनकी हुटिंग की. इसके बाद बबलिक अपने बैग के पास गए और वहां से एक के बाद एक दो रैकेट और उठाकर तोड़ डाले. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि अलेक्जेंडर बबलिक हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे.


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: 'भारत के बिना एशिया कप कमजोर रहेगा, पैसा ही नहीं आ पाएगा', पूर्व PCB चीफ ने किया अलर्ट