इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, बॉयफ्रेंड की मौत ने भीतर तक झकझोरा
फेमस टेनिस खिलाड़ी के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि अचानक उनके नजदीकी की मौत की खबर ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है.
महिला टेनिस में विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका और उनके सगे-संबंधियों के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके बॉयफ्रेंड कॉन्स्टेंटिन कोल्टसोव का अमेरिका के मियामी में निधन हो गया है. सबालेंका दुनिया की फेमस टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं और 2 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन की विजेता भी रह चुकी हैं. वहीं उनके बॉयफ्रेंड कोल्टसोव भी काफी लोकप्रिय हस्ती हैं क्योंकि वो आईस हॉकी लीग, NHL में कई साल तक खेले और खूब नाम कमाया.
42 की उम्र में हुआ कॉन्स्टेंटिन कोल्टसोव का निधन
कॉन्स्टेंटिन कोल्टसोव ने 2000 के दशक में 3 साल तक NHL में पिट्सबर्ग पैंगविंस का प्रतिनिधित्व किया था. रूस के हॉकी क्लब सालावत यूलेव ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कोल्टसोव के निधन की पुष्टि करते हुए बताया, "हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि सालावत यूलेव के कोच, कॉन्स्टेंटिन कोल्टसोव का निधन हो गया है. वो बहुत ताकतवर और हंसमुख व्यक्ति थे. उन्हें अन्य खिलाड़ी, साथी खिलाड़ी और फैंस भी उनका बहुत सम्मान करते थे. कॉन्स्टेंटिन हमेशा हमारे क्लब के इतिहास का अटूट हिस्सा रहेंगे. सलावत यूलेव का हिस्सा रहते कोल्टसोव ने रूसी चैंपियनशिप और गागेरियन चैंपियनशिप जीती और एक कोच के रूप में बहुत अच्छा करके दिखाया. उनकी आत्मा को शांति मिले."
सबालेंका और कोल्टसोव कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे
आर्यना सबालेंका और कॉन्स्टेंटिन सबालेंका साल 2021 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और विश्व की नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर साझा करती रहती थीं. कुछ समय पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर ही एक-दूसरे के प्रति प्यार जा इजहार भी किया था, लेकिन अब सबालेंका के घर में मातम छा गया है. आपको बता दें कि कोल्टसोव एक खिलाड़ी के तौर पर विंटर ओलंपिक्स का भी हिस्सा रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
WATCH: रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया गया? सवाल सुनते ही MI के कोच और कप्तान को सांप सूंघा