दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस अगले साल खेलेंगे ओलंपिक, 8वीं बार खेलकर रिकॉर्ड बनाने का है लक्ष्य
भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक गेम्स में भाग लेना का फैसला लिया है. लिएंडर साल 2020 के बाद किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेना चाहते थे लेकिन अब उन्होंने अपना निर्णय बदल लिया है.
नई दिल्ली: भारत के सबसे महानतम टेनिस खिलाड़ी लीएंडर पेस ने कहा है कि अगले साल में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक गेम्स में भाग लेना ही उनका लक्ष्य है. कोलकाता में एक इवेंट में उन्होंने कहा कि वो इससे पहले प्रिपरेशन इवेंट्स में किसी भारतीय खिलाड़ी के साथ ही खेलना चाहते हैं.
अपने प्लेन में किया लिएंडर ने बदलाव
साल 2020 में मार्च के बाद लिएंडर पेस ने अब तक कोई भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है. कोरोनाकाल से पहले लिएंडर ने एलान किया था कि वो साल 2020 के बाद खेल में भाग नहीं लेंगे. लेकिन पिछले 9 महीने से कोई भी इवेंट में ना खेलने के बाद अब लिएंडर पेस ने प्लान बदल लिया है. सिर्फ ओलिंपिक ही नहीं बल्कि अगले साल 4 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेलकर 100 ग्रैंड स्लैम इवेंट्स में हिस्सा लेने का रिकॉर्ड भी बनाना चाहते है लिएंडर पेज.
स्पोर्ट्स फैमिली से ताल्लुक रखते है लिएंडर पेस
आपको बता दें, खिलाड़ी लिएंडर स्पोर्ट्स फैमली से ताल्लुक रखते हैं. उनके माता-पिता खुद खिलाड़ी रह चुके हैं. बात की जाये उनके पिता की तो साल 1972 में म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा थे. वहीं, उनकी मां बास्केट बॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं. वो 1980 के एशियाई बास्केटबॉल प्रतियोगिता में टीम की कप्तान थीं.
यह भी पढ़ें.
इस खिलाड़ी को मिली साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम की कमान, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिये टीम का हुआ ऐलान
NZ Vs WI: पहले दिन मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड, निकोल्स ने लगाया शानदार शतक