मेड्रिड: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में तमाम बड़ी हस्तियों से लेकर स्पोर्ट्स प्लेयर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही 'जंग' में मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इस बीच वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने कोरोना वायरस से लड़ाई में योगदान देने का फैसला करते हुए अपने देश सर्बिया को 10 लाख यूरोज (करीब 8 करोड़ 30 लाख रुपये) की मदद देने का एलान किया है. इन पैसों से मेडिकल उपकरण खरीदे जाएंगे.


जोकोविच ने सर्बिया के समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह पैसा जीवन को बचाने वाले रेसपिरेटर्स और अन्य मेडिकल उपकरणों को खरीदने में इस्तेमाल किया जाएगा. 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता इस समय स्पेन के मारबेला में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा, "मैं मेरे देश और पूरे विश्व के सभी मेडिकल स्टाफ को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो कोरोना वायरस से लड़ाई में लोगों की मदद कर रहे हैं."


उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश हर दिन ज्यादा से ज्यादा लोग इससे ग्रसित होते जा रहे हैं. मैं और मेरी पत्नी येलेना इस बात की योजना बना रहे थे कि हम कैसे अपने संसाधनों का उपयोग कर जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं."


सर्बिया में अभी तक कोरोना से सात मौतें हो चुकी हैं और 450 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. बता दें कि इससे पहले कई क्रिकेटर्स, फुटबॉल प्लेयर्स और कई अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ी भी पैसे दान कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus: विराट कोहली ने कहा- कोरोना वायरस के खिलाफ आसान नहीं है लड़ाई


Coronavirus: रोजर फेडरर की भी सराहनीय पहल, दस लाख डॉलर दान दिए