Photos: सदगुरु ने टेनिस स्टार राफेल नडाल से की मुलाकात, देखें फोटो शेयर कर क्या लिखा कैप्शन
Rafael Nadal: सदगुरु ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से राफेल नडाल के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. अब सोशल मीडिया पर राफेल नडाल और सदगुरू की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
![Photos: सदगुरु ने टेनिस स्टार राफेल नडाल से की मुलाकात, देखें फोटो शेयर कर क्या लिखा कैप्शन Tennis Player Rafael Nadal Meet Sadhguru jagadish Vasudev shared photos on social media Photos: सदगुरु ने टेनिस स्टार राफेल नडाल से की मुलाकात, देखें फोटो शेयर कर क्या लिखा कैप्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/4072403666acd8b71f2d46d761657b6a1687531532041428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sadhguru With Rafael Nadal: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो में सदगुरू के साथ स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल नजर आ रहे हैं. दरअसल, सदगुरू ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से राफेल नडाल के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में राफेल नडाल और सदगुरू कैमरे के सामने हंसते नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी सदगुरू की बातों को ध्यान से सुन रहे हैं.
'आपके साथ वक्त बिताकर अच्छा लगा, डियर राफेल नडाल...'
वहीं, इस फोटो कैप्शन में सदगुरू ने लिखा है कि आपके साथ वक्त बिताकर अच्छा लगा... डियर राफेल नडाल. उन्होंने आगे लिखा है कि आप खेल की दुनिया की अगली पीढ़ी के सच्चे प्रेरणास्त्रोत हैं. आपका पैशन, खेल के लिए प्यार और ढृढ़ संकल्प नई उंचाईयों पर ले जाएं... बहरहाल, सोशल मीडिया पर सदगुरू के साथ स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
A pleasure spending time with you, dear @RafaelNadal. You are a true inspiration for the next generation of sportspersons. May your passion, intensity and determination find expression in all you do. -Sg pic.twitter.com/4iCs3AwmP7
— Sadhguru (@SadhguruJV) June 23, 2023
ऐसा रहा है राफेल नडाल का करियर
बताते चलें कि फिलहाल राफेल नडाल रैंकिंग्स में वर्ल्ड नंबर-4 हैं. वहीं, राफेल नडाल के करियर पर नजर डालें तो इस दिग्गज ने अपने करियर में 21 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीता है. इसके अलावा उन्होंने साल 2008 के बीजिंग ओलपिंक में गोल्ड मेडल जीता था. स्पेन के इस दिग्गज ने 36 एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट टाइटल अपने नाम किया है. राफेल नडाल 2004, 2008 और 2009 में डेविस कप भी जीत चुके हैं. जबकि राफेल नडाल ने 13 फ़्रेंच ओपन खिताब जीता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)