Rafael Nadal Corona Positive: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गए हैं. वह स्पेन (Spain) पहुंचने पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने पिछले हफ्ते अबु धाबी में प्रदर्शनी मैच से टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी. नडाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. नडाल ने बयान में कहा कि मैं यह बताना चाहता हूं कि अबु धाबी टूर्नामेंट खेलने के बाद घर लौटने पर मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. स्पेन पहुंचने पर मेरा आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था.
उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि मैं धीरे-धीरे ठीक हो जाऊंगा. मैं अब होमबाउंड हूं और जो भी लोग मेरे संपर्क में आए थे वो टेस्ट करा लें. स्थिति के परिणामस्वरूप, मुझे अपने कैलेंडर के साथ थोड़ा लचीलापन रहना होगा और मैं अपनी सेहत के आधार पर अपने विकल्पों का विश्लेषण करूंगा. मैं अपने भविष्य के टूर्नामेंटों के बारे में किसी भी निर्णय के बारे में आपको सूचित करता रहूंगा.
इससे पहले शुक्रवार को अबु धाबी में राफेल नडाल ने पिछले 4 महीने में अपना पहला मैच खेला. एंडी मरे के खिलाफ मुकाबले को वह लगातार सेट में हार गए. पैर में चोट के कारण वह टेनिस कोर्ट से दूर थे. वह अगस्त से कोई मुकाबला नहीं खेले थे. तब उन्हें वाशिंगटन में लॉयड हैरिस के खिलाफ हार मिली थी. वह विंबलडन, टोक्यो ओलंपिक और यूएस ओपन में भी नहीं खेले थे.