विजयवाड़ा: भारत के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेलने वाले बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. अनुभवी बैट्समैन वसीम जाफर सोमवार को शुरू हुए रणजी ट्रॉफी सत्र में 150वां रणजी मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. ये उपलब्धि भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और कपिल देव भी हासिल नहीं कर पाए.


विदर्भ को दो बार चैंपियन बनाने वाले वसीम जाफर अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 20 हजार रन पूरे करने के करीब हैं. जाफर ने फर्स्ट क्लास मैच की 253 पारियों में 19, 147 रन बना लिए हैं. इसमें उन्होंने 57 शतक और 88 अर्धशतक जमाए हैं.


वसीम जाफर के बाद फर्स्ट क्लास मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश के देवेंद्र बुंदेला का नाम है जिन्होंने अपने करियर में कुल 145 मैच खेले हैं वहीं तीसरे नंबर पर अमोल मजूमदार का नाम है. अमोल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 136 मैच खेले हैं.


वहीं अगर मैच की बात करें तो आंध्र के खिलाफ मैच में वसीम जाफर को पहले दिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. आंध्र की टीम कप्तान हनुमा विहारी के 83 रन के बावजूद पहली पारी में 211 रन पर आउट हो गई. इससे पहले आंध्रा और विदर्भ के बीच खेले गए मैच के दौरान मैदान में एक सांप आ गया जिसके कारण खेल थोड़ी देर तक बाधित रहा.


ये भी पढ़ें


19 साल के गेंदबाज़ ने की तूफानी गेंदबाज़ी, एक पारी में चटकाए 8 विकेट


शिवम दुबे ने फिफ्टी जमाकर किया ऐसा काम, जो नहीं कर सके विराट और धोनी जैसे दिग्गज