फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में पॉप स्टार रॉबी ने किया था ऐसा इशारा, चैनल को मांगनी पड़ी माफी
यह पहला मौका नहीं था जब रॉबी किसी विवाद में फंसे हैं. इससे पहले भी वह रूस के लोगों को लेकर बनाए गए एक गाने की वजह से विवादों में रहे हैं.
Fifa World Cup 2018: 14 जून से फुटबाल के महाकुंभ की शुरुआत होते ही विवादों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. गुरुवार को रूस और सऊदी अरब के बीच खेले गए पहले मुकाबले से 1 घंटे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था.
विवाद की शुरुआत इसी ओपनिंग सेरेमनी से हुई. ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स को बुलाया गया था. परफॉर्मेंस के दौरान ही रॉबी ने कैमरे के सामने ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद फीफा वर्ल्ड कप में विवाद खड़ा हो गया.
परफॉर्मेंस के दौरान जब कैमरे का फोकस रॉबी पर हुआ तो वह उसे देखकर अभद्र इशारे करने लगे. रॉबी की परफॉर्मेंस का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट हो रहा था. इसके बाद लाइव टेलीकास्ट के राइट रखने वाले फॉक्स टीवी ने अपने दर्शकों से इस बात के लिए माफी मांगी. बता दें कि यह पहला मौका नहीं था जब रॉबी किसी विवाद में फंसे हैं. इससे पहले भी वह रूस के लोगों को लेकर बनाए गए एक गाने की वजह से विवादों में रहे हैं.