फुटबॉल के सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में से एक अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से साल 60 की उम्र में निधन हो गया. बता दें कि माराडोना को सेहत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  पूरा विश्व इस दिग्गज खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दे रहा है.


राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "डिएगो माराडोना-दि लैजेंड हम छोड़ कर चले गए. वह एक जादूगर थे जिन्होंने हमें बताया कि फुटबॉल क्यों के खूबसूरत खेल है. उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति मेरी संदेवना"






क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, निर्विवाद रूप से सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक। महान डिएगो माराडोना के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ.
उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.






मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "फुटबॉल और खेल की दुनिया ने आज अपने सबसे महान खिलाड़ियों में से एक को खो दिया है।
रेस्ट इन पीस डिएगो माराडोना! तुम बहुत याद आओगे."






भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने लिखा, "मेरा हीरो नहीं रहा, मैं तुम्हारे लिए फुटबॉल देखता था."






अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने भी डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "RIP Diego Maradona.Legend"





जमैका के पूर्व महान धावक उसैन बोल्ट ने अपने ट्वीट किया, 'RIP to legend #Maradona'






इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर रोबी फाउलर ने लिखा, "अब तक के बेस्ट जिन्हें मैंने बढ़े होते देखा, और यकीनन सबसे महान भी"





1986 में अर्जेंटीना को फुटबॉल का विश्व कप जिताया था
माराडोना चार फीफा विश्व कप खेल चुके थे. साल 1986 में उन्होंने अर्जेंटीना को फुटबॉल का विश्व कप जिताया था. साल 1986 में जब अर्जेंटीना ने विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था तब वे टीम के कप्तान थे.


यह भी पढ़ें:


डिएगो माराडोना का क्या है भारत से संबंध? क्यों वे भारत में थे इतना पॉपुलर