IOC: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति अध्यक्ष का चुनाव, जानें किसकी दावेदारी है सबसे मजबूत?
IOC New President: इस समय अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के निवर्तमान अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) हैं. इससे पहले थॉमस बाक (Thomas Bach) ने ग्रीक शहर पाइलोस में सदस्यों का स्वागत किया.

IOC New President Election: बुधवार को ग्रीस में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के 144वें सत्र का आगाज हुआ. इस सेशन में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष का चुनाव होना है. इस समय अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के निवर्तमान अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) हैं. इससे पहले थॉमस बाक ने ग्रीक शहर पाइलोस में सदस्यों का स्वागत किया. गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति अध्यक्ष चुनाव से पहले रिपोर्ट पेश करने पर बात हुई.
थॉमस बाक की जगह कौन बनेगा IOC अध्यक्ष?
ऐसा माना जा रहा है कि थॉमस बाक की जगह अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रमुख डेविड लैपर्टिएंट, वर्तमान आईओसी उपाध्यक्ष जुआन एंटोनियो समारांच जूनियर, विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए और ओलंपिक तैराकी चैंपियन क्रिस्टी कोवेंट्री अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष बन सकते हैं. इस समय क्रिस्टी कोवेंट्री जिम्बाब्वे की खेल मंत्री हैं. इसके अलावा जॉर्डन के राजकुमार फैसल अल हुसैन शामिल हैं. इन सब नामों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ के प्रमुख मोरिनारी वतनबे दावेदार हैं.
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति अध्यक्ष चुनाव में किसकी दावेदारी सबसे मजबूत?
दरअसल, इस बार अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) अध्यक्ष चुनाव के लिए कोई मजबूत दावेदार नहीं हैं. इससे पहले 2013 में थॉमस बाक (Thomas Bach) ने आसानी से जीत हासिल की थी. उस समय थॉमस बाक को बहुत ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी थी. हालांकि, इस बार सेबेस्टियन कोए (Sebastian Coe) के अलावा वर्तमान आईओसी उपाध्यक्ष जुआन एंटोनियो समारांच जूनियर (Juan Antonio Samaranch Jr) और क्रिस्टी कोवेंट्री (Kirsty Coventry) को रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. बताते चलें कि महासंघ प्रमुखों के अलावा राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष (national Olympic committee presidents), राजपरिवार और अरबपतियों (royalty and billionaires) समेत 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति अपना वोट डालेंगे. वहीं, आज इसके लिए वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

