रद्द हो सकते हैं टोक्यो ओलंपिक, खेलों के आयोजन को लेकर जापान ने कही ये बात
जापान में दूसरे देशों के मुकाबले कोरोना महामारी के इतने मामले सामने नहीं आए थे. लेकिन हाल ही में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने पर जापान ने नॉन रेजिडेंट फॉरेनर्स के लिए अपने बॉर्डर बंद कर दिए थे और टोक्यों और दूसरे मुख्य शहरों में आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर दी थी.
जापानी सरकार ने निजी तौर पर निष्कर्ष निकाला है कि टोक्यो ओलंपिक को कोरोना वायरस महामारी की वजह से रद्द करना होगा, द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सत्तारूढ़ गठबंधन के एक अनाम वरिष्ठ सदस्य ने ये बात कही है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का पूरा फोकस अब अगले उपलब्ध वर्ष 2032 में टोक्यो के लिए खेलों को सिक्योर करने पर है.
संक्रमण के मामले बढ़ने पर टोक्यों में आपातकाल की घोषणा
बता दें कि जापान में दूसरे देशों के मुकाबले कोरोना महामारी के इतने मामले सामने नहीं आए थे. लेकिन हाल ही में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने पर जापान ने नॉन रेजिडेंट फॉरेनर्स के लिए अपने बॉर्डर बंद कर दिए थे और टोक्यों और दूसरे मुख्य शहरों में आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर दी थी.
आईओसी के अध्यक्ष ने कहा तय कार्यक्रम पर होंगे ओलंपिक
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक इस साल 23 जुलाई से शुरू होने हैं. इससे पहले खेलों का आयोजन साल 2020 में किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ये स्थगित कर दिए गए थे. वहीं अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक इंटव्यू में कहा है कि टोक्यो ओलंपिक अपने तय कार्यक्रम पर ही होंगे.
80 प्रतिशत लोग नहीं चाहते खेलों का आयोजन
इधर जापान में लगभग 80% लोग नहीं चाहते हैं कि इस गर्मी में खेलों का आयोजन किया जाए, हाल ही में हुए जनमत सर्वेक्षणों से पता चलता है कि लोगों में डर है कि एथलीटों की आमद की वजह से संक्रमण के मामलों में इजाफा हो सकता है.
गौरतलब है कि प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा ने इस सप्ताह कहा था कि शोपीस इवेंट "दुनिया में आशा और साहस लाएगा."वहीं अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने गुरुवार को क्योदो न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में इस साल खेलों को आयोजित करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस बोले- आईपीएल 2021 से पहले बड़ी मुसीबत में है CSK IND vs AUS: गाबा टेस्ट में जीत के हीरो रहे सिराज बोले- मां ने किया पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित