सूची सामने आना तो तय है लेकिन रविवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी कैरिबियाई प्रीमियर लीग में भी नही खेल रहे है क्यों कि उनको इजाज़त नही मिली है. अब आरसीबी की टीम में 21 खिलाडियों में से 3 ऐसे विदेशी खिलाड़ी है जो कि दक्षिण अफ्रीका से है और टीम के न्यूक्लियस माने जाते है.
2020 की आईएल का आयोजन करना बीसीसीआई के लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज होने जा रहा है. हज़ार चुनातियों को पार कर इस बार के आईपीएल का आयोजन करना पड़ेगा भारतीय क्रिकेट बोर्ड को. अब कौन सी चुनातियों का सामना करना पड़ेगा बीसीसीआई को. चलिए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले एबीपी न्यूज़ पर आपको एक नज़र दिखाते है अरब अमीरात में होने जा रहे इवेंट से पहले बीसीसीआई के सामने पेश किए गए चुनौतियों की लिस्ट.
रविवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग से पहले कई सवाल सामने आ रहे है , जिन सवालों का जवाब बैठक के बाद ही मिलेगा. क्या 8 नवंबर की जगह 10 नवंबर को खेला जाएगा आईपीएल का फाइनल. ऐसी संभावना भी है. अगर ऐसा होता है तो पहलीबार फाइनल वीक एन्ड की जगह पर खेला जाएगा वीक डे में.
ऐसा क्यों करना पड़ सकता है ? क्यों कि होस्ट ब्रॉडकास्टर की तरफ से मांग ये है कि दीवाली के हफ्ते में जितना दिन हो सके टूर्नामेंट को खींचा जाए ताकि ज़्यादा लोग आखरी हफ्ते के मुक़ाबलों का मज़ा उठा सके.
अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को उस देश सरकार की तरफ से खेलने की अनुमति नही दिया जाता है तो रिप्लेसमेंन्ट के तौर पर फ्रैंचाइज़ी टीमें क्या कर सकता है इसपर चर्चा होगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी कैरिबियाई प्रीमियर लीग में भी नही खेल रहे है क्यों कि उनको इजाज़त नही मिली है. अब आरसीबी की टीम में 21 खिलाडियों में से 3 ऐसे विदेशी खिलाड़ी है जो कि दक्षिण अफ्रीका से है और टीम के न्यूक्लियस माने जाते है. अब ए बी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी नही खेल पाएंगे तो उनकी जगह पर अच्छे रिप्लेसमेंन्ट तो विराट कोहली की टीम को ज़रूर मिलना चाहिए. लेकिन कैसे ? ये जानकारी मिल सकता है गवर्निंग कॉउन्सिल की बैठक के बाद.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज सितंबर के दूसरे हफ्ते तक चल सकता है. ऐसे में दोनों देशों के खिलाड़ी कब टीमों के साथ जुड़ेंगे और कब से आईपीएल खेल पाएंगे , ये भी है चर्चा का विषय.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अगर सितंबर के 14-15 तारीख तक इंग्लैंड में ही वाइट बॉल क्रिकेट खेलने ने व्यस्त रहते है फिर उनको दुबई पोहोंचकर पहला मैच खेलने में समय चाहिए. ऐसे में आईपीएल के पहला हफ्ता निकल जायेगा. बीसीसीआई को यहां ईसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करके सूची अपने हिसाब से तैयार करने के लिए उन्हें राज़ी कराना पड़ेगा.
अक्टूबर में बांग्लादेश और श्रीलंका भी एक सीरीज खेलने की तैयारी कर रहे है. इसपर भी नज़र रखना होगा बीसीसीआई को. इससे पहले 20 अगस्त से श्रीलंका प्रीमियर लीग के मैच भी है जो कि चलने वाला है 20 सितंबर तक. विदेशी खिलाड़ी समय पर फ्रैंचाइज़ी टीमों के साथ नही जुड़ पाएंगे तो आईपीएल शुरू से ही दर्शकों के लिए आकर्षक नही होगा. सूत्र के मुताबिक इसको लेकर काफी चिंता में है बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर्स.
आखिर में बायो बबल सेट आप जो बनाया जाएगा वहां टीम के बाहर के कुछ लोगों को भी जगह दिए जाने पर हॉगी चर्चा. क्यों कि बस ड्राइवर से लेकर मैच और प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों को जो लोग खाना खिलाएंगे उनको हर रोज़ बाहर से अंदर अगर आने दिए जाते है तो उससे कोरोना फैलने का खतरा हो सकता है. इसलिए इसपर भी हॉगी चर्चा.
आईपीएल में फ्रैंचाइज़ी टीमों को नेट बॉलर यूएई से ही दिया जाएगा या फिर भारत से हर टीम के साथ अतिरिक्त खिलाड़ी अरब अमीरात का सफर करेंगे. इस पर भी बातचीत की जाएगी.