एक्सप्लोरर
कोरोना काल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज लिटमस टेस्ट होगी- शॉन पोलॉक
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शॉन पोलॉक का मानना है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज संभवत: सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट सीरीज होगी. इसके साथ ही उन्होंने इस सीरीज को लिटमस टेस्ट भी करार दिया.
![कोरोना काल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज लिटमस टेस्ट होगी- शॉन पोलॉक The series between England and West Indies will be a litmus test in the Corona era- Sean Pollock कोरोना काल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज लिटमस टेस्ट होगी- शॉन पोलॉक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/27144911/Pollock-e1591440237235-980x530.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कुछ नियमों में बदलाव किया है, जिससे कि खेल को फिर से सुचारू रूप से चलाया जा सकता है. इनमें स्थानीय अंपायरों को अंतर्राष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने की इजाजत देना भी शामिल है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शॉन पोलॉक ने इस बदलाव के लिए आईसीसी समिति की तारीफ की है.
स्थानीय अंपायर भी कर सकेंगे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग
पोलॉक ने फैनकोड के नए शो अनलॉक स्पोर्ट्स में कहा, "भारत का कोई व्यक्ति कोलकाता टेस्ट में खड़ा होने में सक्षम हो सकता है या इंग्लैंड का कोई व्यक्ति घरेलू टेस्ट में, कोई इंग्लिश मैन लॉर्डस में या एक ऑस्ट्रेलियाई एमसीजी में खड़ा हो सकता है. हम हमेशा समिति में इसके लिए लड़ते रहे हैं, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा बदलाव है. अब डीआरएस है, इसलिए पक्षपातपूर्ण फैसलों की आशंका का कोई अर्थ नहीं है."
46 वर्षीय इस पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के नए 3टी क्रिकेट पॉर्मेट और इंग्लैंड-वेस्टइंडीज़ सीरीज पर भी बात की.
पोलॉक ने कहा, "आठ सदस्यों की तीन टीमों को इसमें शामिल करने की कोशिश है. लोगों के पास दो पारियां होती हैं और आप प्रतिस्पर्धा करते हैं. यह आपको लगभग वापस आने का मौका देता है, इसलिए यह ऐसी चीज है जिसे वे आजमाना चाहते हैं."
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज सबसे ज्यादा देखने वाली क्रिकेट सीरीज होगी- पोलॉक
वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज को लेकर पोलॉक ने कहा, "मुझे लगता है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज संभवत: सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट सीरीज होगी, क्योंकि लोग अब दोबारा से कुछ टेस्ट मैच देखने के इच्छुक हैं. यह सीरीज एक लिटमस टेस्ट होगा, यह देखने के लिए कि चीजें कैसे सामने आ सकती हैं और कैसे यह सुनिश्चित की जा सकती हैं कि कोई समस्या नहीं है."
यह भी पढ़ें-
वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के कोच भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
कोरोना रिपोर्ट सोशल मीडिया पर डालने के बाद, पीसीबी ने हफीज से कहा- तुमने हमारे लिए परेशानी खड़ी कर दी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)