Smallest Nation To Win Olympic Medal: भारत समेत तकरीबन पूरी दुनिया में ओलंपिक का खुमार देखने को मिल रहा है. पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है. वहीं, यह मेगा इवेंट 11 अगस्त तक चलेगा. पेरिस ओलंपिक में 32 खेलों को शामिल किया गया है. इन 32 गेम्स के 329 इवेंट्स में एथलीट मेडल के लिए जोर लगाएंगे. पेरिस ओलंपिक में भारत 117 सदस्यीय दल भेज रहा है, जो टोक्यो ओलंपिक से 5 कम हैं. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय दल को 7 मेडल मिले थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओलंपिक में मेडल जीतने वाला सबसे छोटा देश कौन है?


जब टोक्यो ओलंपिक में सैन मरीनो ने दुनिया को चौंकाया...


ओलंपिक में मेडल जीतने वाला सबसे छोटा देश सैन मरीनो है. सैन मरीनो इटली के बीच में एक पहाड़ी के आसपास बसा हुआ है. इस देश का क्षेत्रफल केवल 61 वर्ग किलोमीटर है. दरअसल, ओलिंपिक में मेडल जीतने वाला दुनिया का सबसे छोटा देश सैन मरीनो की उसकी आबादी केवल 34 हजार है. सैन मरीनो ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में तीन मेडल अपने नाम किया था. जिसमें एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी कि सैन मरीनो ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए केवल पांच ही खिलाड़ी भेजे थे, लेकिन 3 मेडल जीतने में कामयाब रहा.


हालांकि, सैन मरीनो का ओलंपिक में हिस्सा लेने का इतिहास काफी पुराना है. सैन मरीनो ने सबसे पहले 1960 में ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लिया था. तब उसके नौ खिलाड़ियों ने साइक्लिंग, शूटिंग और रेसलिंग जैसे इवेंट में हिस्सा लिया था. लेकिन कोई मेडल जीतने में कामयाबी नहीं मिली थी. बताते चलें कि टोक्यो ओलिंपिक 2020 में सैन मरीनो के माइल्स अमाइन भारत के दीपक पूनिया को हरकार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: 130 साल पहले स्विटजरलैंड में बना ओलंपिक का मुख्यालय, जानें कितना हुआ खर्च?


Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में कितने खेल हैं? इन गेम्स को पहली बार किया गया शामिल...