(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Undertaker ने WWE यूनिवर्स को कहा अलविदा, बोले- रिंग में मेरा वक्त अब...
The Undertaker ने WWE यूनिवर्स को अलविदा कह दिया है. अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज के दौरान एक भावनात्मक विदाई ली.
रेसलिग लेजेंड द अंडरटेकर (The Undertaker) ने WWE यूनिवर्स को अलविदा कह दिया है. अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज के दौरान एक भावनात्मक विदाई ली. अंडरटेकर, जिनका असली नाम मार्क कालावे है, ने 22 नवम्बर, 1990 को सर्वाइवर सीरीज से ही WWE डेब्यू किया था. अंडरटेकर की पूरी दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं.
रविवार को उनके करियर का 20वां साल था और इसी दिन अंडरटेकर ने अपने कैरेक्टर के अनुरूप भावभंगिमाओं और कास्ट्यूम के साथ अंतिम बार रिंग में कदम रखा.
"My time has come to let The @undertaker rest ... in ... peace." #SurvivorSeries #FarewellTaker #Undertaker30 pic.twitter.com/Mg9xr8GB94
— WWE (@WWE) November 23, 2020
Undertaker ने कहा कि रिंग में मेरा वक्त समाप्त हो चुका है, अब अंडरटेकर को अलविदा कहिए. इस दौरान WWE लीजेंड ट्रिपल एच, शॉन मिकैल्स, रिक फ्लेयर और केन भी मौजूद रहे. इन्होंने अंडरटेकर को उनके 30 साल के करियर के लिए बधाई दी.
An Icon. A Legend. One of The Greatest To Ever Lace His Boots In #WWE. #ThankYouTaker!#SurvivorSeries pic.twitter.com/CAgIVC7TBi
— The New Era (@ConnectWWE) November 23, 2020
बीते सप्ताह आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अंडरटेकर ने कहा था कि उन्हें अपने करियर पर गर्व है और अपनी उपलब्धियों तथा लोगों से मिले अपार प्यार को देखते हुए उन्हें किसी और चीज की चाह नहीं.
बता दें कि अंडरटेकर उर्फ कालावे का जन्म 24 मार्च 1965 को हुआ. रेसलिंग की दुनिया में अंडरटेकर ने पहला कदम साल 1990 में रखा था. उस समय WWE का नाम WWF हुआ करता था.