सौजन्य: ICC(TWITTER)

नई दिल्ली/ओवल: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए ग्रुप बी के अहम मुकाबले को 8 विकेट से जीत के साथ टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. 


इस हार के के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स ने कहा कि वो खेल के किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. भारतीय टीम ने उन पर दबाव बनाए रखा.


दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स ने कहा कि भारत उन पर दबाव बनाने में सफल रहा.


उन्होंने कहा,‘‘यह टूर्नामेंट के समापन का आदर्श तरीका नहीं है. श्रेय उन्हें जाता है जो उन्होंने पहले 15 से 20 ओवरों में हम पर दबाव बनाये रखा. हम अमूमन इस तरह से बल्लेबाजी नहीं करते हैं. हम कभी प्रवाह में नहीं खेल पाये. हमने कई विकेट आसानी से गंवाये.’’ 


पहली पारी के दौरान ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कप्तान एबी डीविलियर्स डेविड मिलर के रूप में दो रन-आउट से मैच पर अपनी पकड़ ढीली कर दी थी. मुकाबले के बाद जिसे मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट भी माना गया. इन दोनों बल्लेबाज़ों के विकेट के बाद पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और महज़ 191 रन ही बना सकी.


जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शिखर धवन और कप्तान विराट के नाबाद अर्धशतकों की मदद से इस मुकाबले को 8 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. जहां उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा.