एक्सप्लोरर
दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट- विराट भारत के इकलौते खिलाड़ी, टॉप- 100 में कोई महिला नहीं
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/06182547/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/10
![टॉप-100 में 22 देशों के खिलाड़ी हैं जिनमें 66 अमेरिकी हैं. बेसबाल, बास्केटबाल और फुटबाल के 72 खिलाड़ी इस लिस्ट में है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/06182228/AP_18157371910537.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टॉप-100 में 22 देशों के खिलाड़ी हैं जिनमें 66 अमेरिकी हैं. बेसबाल, बास्केटबाल और फुटबाल के 72 खिलाड़ी इस लिस्ट में है.
2/10
![वहीं, गौर करने लायक बात ये है कि इस लिस्ट में एनबीए के 40 खिलाड़ी हैं. अमेरिका में बॉस्केटबॉल सबसे मशहूर खेल है जिसकी वजह से ज़ाहिर सी बात है कि इस सबसे अमीर देश के सबसे ज़्यादा खिलाड़ियों ने सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा संख्या में जगह बनाई है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/06181658/AP_18155128971303.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, गौर करने लायक बात ये है कि इस लिस्ट में एनबीए के 40 खिलाड़ी हैं. अमेरिका में बॉस्केटबॉल सबसे मशहूर खेल है जिसकी वजह से ज़ाहिर सी बात है कि इस सबसे अमीर देश के सबसे ज़्यादा खिलाड़ियों ने सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा संख्या में जगह बनाई है.
3/10
![हैरत की बात ये है कि दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में टॉप-100 में कोई महिला नहीं है. फोर्ब्स ने कहा कि महिला टेनिस स्टार लि ना, मारिया शारापोवा और सेरेना विलियम्स लिस्ट में लगातार आने वाले नाम थे. लेकिन लि 2014 में रिटायर हो गईं, जबकि शारापोवा 15 महीनों के डोप निलंबन के बाद वापसी की कोशिश में है. वहीं, सेरेना सितंबर में बेटी के जन्म के बाद से वापसी की कोशिश में है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/06181655/AP_18154581212901.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हैरत की बात ये है कि दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में टॉप-100 में कोई महिला नहीं है. फोर्ब्स ने कहा कि महिला टेनिस स्टार लि ना, मारिया शारापोवा और सेरेना विलियम्स लिस्ट में लगातार आने वाले नाम थे. लेकिन लि 2014 में रिटायर हो गईं, जबकि शारापोवा 15 महीनों के डोप निलंबन के बाद वापसी की कोशिश में है. वहीं, सेरेना सितंबर में बेटी के जन्म के बाद से वापसी की कोशिश में है.
4/10
![टेनिस स्टार रोजर फेडरर सातवें, गोल्फर टाइगर वुड्स 16वें, टेनिस स्टार रफेल नडाल 20वें और गोल्फर रोरी मैकलरोय 26वें नंबर पर है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/06181651/7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टेनिस स्टार रोजर फेडरर सातवें, गोल्फर टाइगर वुड्स 16वें, टेनिस स्टार रफेल नडाल 20वें और गोल्फर रोरी मैकलरोय 26वें नंबर पर है.
5/10
![ब्राजील के फुटबाल स्टार नेमार 13 नंबरों की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर आ गए हैं. उनकी कमाई नौ करोड़ डॉलर रही.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/06181647/6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्राजील के फुटबाल स्टार नेमार 13 नंबरों की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर आ गए हैं. उनकी कमाई नौ करोड़ डॉलर रही.
6/10
![पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे नंबर पर है. रोनाल्डो की कमाई 10 करोड़ आठ लाख डॉलर रही.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/06181640/5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे नंबर पर है. रोनाल्डो की कमाई 10 करोड़ आठ लाख डॉलर रही.
7/10
![अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर लियोनेल मेस्सी दूसरे नंबर पर हैं. मेस्सी की मैच फीस और बोनस मिलाकर आठ करोड़ डॉलर से अधिक है जबकि एडीडास, गेटोरेड, पेप्सी और हुवेइ के विज्ञापन से उन्हें ढाई करोड़ डॉलर से ज़्यादा मिलते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/06181632/4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर लियोनेल मेस्सी दूसरे नंबर पर हैं. मेस्सी की मैच फीस और बोनस मिलाकर आठ करोड़ डॉलर से अधिक है जबकि एडीडास, गेटोरेड, पेप्सी और हुवेइ के विज्ञापन से उन्हें ढाई करोड़ डॉलर से ज़्यादा मिलते हैं.
8/10
![फोर्ब्स की इस लिस्ट में अमेरिका के चैम्पियन मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर पहले नंबर पर हैं. मेवेदर के पिछले साल की कमाई 25 करोड़ 50 लाख डॉलर है. मेवेदर सात साल में चौथी बार टॉप पर है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/06181626/3floyd-mayweather.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोर्ब्स की इस लिस्ट में अमेरिका के चैम्पियन मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर पहले नंबर पर हैं. मेवेदर के पिछले साल की कमाई 25 करोड़ 50 लाख डॉलर है. मेवेदर सात साल में चौथी बार टॉप पर है.
9/10
![आपको बात दें कि ट्विटर पर उनके ढाई करोड़ से ज़्यादा फालोअर्स हैं. फोर्ब्स ने कहा, ‘‘कोहली की बड़ी कमाई पिच के बाहर है. ये कमाई प्यूमा, पेप्सी, ऑडी और ओकले जैसे बड़े ब्रैंड्स से होती है. कोहली इन कंपनियों के ब्रैंड एंबेस्डर हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/06181622/2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बात दें कि ट्विटर पर उनके ढाई करोड़ से ज़्यादा फालोअर्स हैं. फोर्ब्स ने कहा, ‘‘कोहली की बड़ी कमाई पिच के बाहर है. ये कमाई प्यूमा, पेप्सी, ऑडी और ओकले जैसे बड़े ब्रैंड्स से होती है. कोहली इन कंपनियों के ब्रैंड एंबेस्डर हैं."
10/10
![फोर्ब्स मैगज़ीन ने दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्टा जारी की है. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों कि इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. लिस्ट में भारत से सिर्फ कोहली का नाम है. दो करोड़ 40 लाख डॉलर की कमाई के साथ वो 83वें नंबर पर है. बताने की दरकार नहीं है कि क्रिकेट के दीवाने देश भारत में कोहली सबसे बड़ा नाम हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/06181615/1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोर्ब्स मैगज़ीन ने दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्टा जारी की है. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों कि इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. लिस्ट में भारत से सिर्फ कोहली का नाम है. दो करोड़ 40 लाख डॉलर की कमाई के साथ वो 83वें नंबर पर है. बताने की दरकार नहीं है कि क्रिकेट के दीवाने देश भारत में कोहली सबसे बड़ा नाम हैं.
Published at : 06 Jun 2018 06:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)