कोरोना वायरस के चलते क्रिस लिन ने पीएसएल को कहा अलविदा, कहा- 'क्रिकेट से ज्यादा जरूरी जिंदगी'
कोरोना वायरस के देखते हुए सभी विदेशी खिलाड़ी पीएसएल छोड़ अपने देश जा रहे हैं. अब इसमें नया नाम क्रिस लिन का है.

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज क्रिस लिन फिलहाल पाकिस्तान में लाहौर कलंदर्स की टीम से पीएसएल खेल रहे हैं लेकिन अब उन्होंने इस टूर्नामेंट को कोरोना के चलते अलविदा कह दिया है. सोमवार को उन्होंने टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ दिया. लिन को आईपीएल की पिछली नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था तो वहीं इस बार वो पीएसएल में खेल रहे थे.
लिन ने कहा कि, '' पीएसएल में मेरा समय काफी बेहतरीन रहा. लेकिन अब मैंने घर जाने का फैसला किया है. मैंने हमेशा कहा है कि क्रिकेट से बड़ी जिंदगी होती है. लिन ने इंस्टाग्राम पर ये मैसेज लिखा.''
लिन ने आगे कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि लाहौर कलंदर्स अच्छा करेगी. उन सभी लोगों का शुक्रिया जो मेरे साथ इस सफर में रहे. पाकिस्तान दमदार रहा मेरा सफर.''
बता दें कि कोरोना की वजह से अभी तक कई क्रिकेटर्स पीएसएल छोड़ अपने देश लौट चुके हैं. तो वहीं आईपीएल को भी 29 मार्च से 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है. वहीं जो खिलाड़ी पीएसएल खेलकर अपने देश लौट रहा है उसे 14 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना पड़ा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

