IPL 2020 के आयोजन में न हो दिक्कत, इसलिए सितंबर में भारत दौरे पर नहीं आएगा इंग्लैंड- रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2020 के आयोजन में मदद करने के लिए इंग्लैंड भारत दौरे पर नहीं आएगा. बता दें कि सितंबर में इंग्लैंड को सीमित ओवरों की सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आना है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीज़न के आयोजन में सहायता करने के लिए इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ सितंबर में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए नहीं आएगी. इंग्लैंड के अखबार डेली मेल में ऐसी रिपोर्ट छपी है.
ECB यानी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस तरह का फैसला इसीलिए लिया है, जिससे बीसीसीआई को आईपीएल के आयोजन में सहायता हो. सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई सितंबर के आखरी हफ्ते से आईपीएल शुरू करने की कोशिश में है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 16 सितंबर को भारत रवाना होना था. ये सीरीज अगले साल की टेस्ट सीरीज़ के खत्म होने तक टाल दिए जाने से आईपीएल की प्रस्तावित विंडो में कोई खतरा नहीं आएगा.
ईसीबी से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सारे क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को समर्थन दे रहे हैं जिससे आईपीएल का आयोजन इसी साल हो जाए, लेकिन आईसीसी ने अब तक टी20 विश्व कप को टालने का एलान नहीं किया है. इस वजह से बीसीसीआई भी आईपीएल को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई फैसला नहीं ले पा रहा है.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी अगर अगले दो हफ्ते तक टी20 विश्व कप को लेकर कोई निर्णय नहीं लेती है तो क्या आईपीएल की संभावित सूची सामने आएगी.
बता दें कि इंग्लैंड को सितंबर के अंत में भारत के साथ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलनी है. हाल ही में खबर आई थी कि भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इस सीरीज़ को अगले साल तक के लिए स्थगित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना काल में शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करते दिखीं टॉप शूटर मनु भाकर, देखें तस्वीरें
IPL पर अभी भी सवालिया निशान, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया BBL के शेड्यूल का एलान