नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. माही के इस खास दिन पर कई खिलाड़ियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बेहद खास अंदाज़ में धोनी को जन्मदिन की बधाई दी. आइये जानें किस खिलाड़ी ने कैसे माही को दी शुभकामनाएं.
BCCI ने धोनी के इंटरनेशनल करियर पर 70 सेकंड का एक वीडियो बनाकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ सौरव गांगुली का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें गांगुली कह रहे हैं कि मुझे खुशी है कि भारतीय क्रिकेट को धोनी जैसा अविश्वसनीय खिलाड़ी मिला.
जन्मदिन मुबारक हो माही भाई- कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली और धोनी के बीच एक खास रिश्ता है. कोहली अपने कप्तान को बड़े भाई की तरह मानते हैं. माही के जन्मदिन पर कोहली ने एक खास तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'जन्मदिन मुबारक हो माही भाई. आपके हमेशा अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं. भगवान आपका भला करे.'
चिट्टू ने अपने बिट्टू को इस तरह दी बधाई
अपने एक अलग अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बेहद खास अंदाज़ में कैप्टन कूल को जन्मदिन की बधाई दी. पंड्या ने कहा, Happy birthday to my Bittu from your Chittu. एक ऐसा दोस्त जिसने मुझे एक बेहतर इंसान बनना सिखाया और बुरे वक्त में भी मेरे साथ खड़ा रहा.
सुरेश रैना ने इस तरह दी धोनी को बधाई
सुरेश रैना ने ट्वीट कर कहा, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. मेरे फेवरेट इंसान, कप्तान और भाई. वह इंसान जिसने हमेशा दिल से खेला और सभी के लिए प्रेरणा बना.
हैप्पी बर्थडे माही भाई- कुलदीप यादव
धोनी के जाने से मेरा आत्मविश्वास चला गया, हाल ही में ये बयान देने वाले चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने धोनी को बधाई देते हुए कहा, 'हैप्पी बर्थडे माही भाई. मुझे आशा है कि आजका आपका दिन शानदार होगा. इस तरह के एक अद्भुत इंसान होने के लिए धन्यवाद. भगवान आपका भला करे.'
यह भी पढ़ें-
क्या विदेश में खेला जाएगा IPL 2020? सौरव गांगुली ने कही ये बड़ी बात
खत्म हुआ सस्पेंस! नहीं खेला जाएगा 2020 टी-20 विश्व कप, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिए संकेत