वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम लिया है जो एक टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का कहना है कि भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो मेरे इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
लारा ने कहा, "आक्रमण करने वाले खिलाड़ी वह होते हैं जो किसी रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं." लारा ने कहा है कि विराट कोहली जिस तरह से स्कोर करते हैं. उनमें मेरा रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है. दूसरा नाम लेते हुए लारा ने कहा कि रोहित शर्मा में एक या आधे ही दिन में ये रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत है.
लारा ने दावा किया है कि भारत के दो बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर भी 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. अभी हाल ही में वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 335 रनों की नाबाद पारी खेली थी और वह लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित कर दी.
लारा ने कहा, "उनके साथ मेरी कप्तान से बातचीत हुई, उन्होंने कहा कि यह उनके ऊपर नहीं था यह टीम का फैसला था. उन्होंने ऐसा करना मुनासिब समझा क्योंकि बारिश की भी संभावना थी." उन्होंने ये बयान ब्लाइंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट की घोषणा के मौके पर दिए.
ये भी पढ़ें
भारत vs वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेंगी निगाहें
आपको मल्टीटास्कर बनना होगा, सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी से काम नहीं चल सकता- रवि शास्त्री