विराट कोहली की अगुवाई वाले भारत को अपने घरेलू हालात में हराना आसान काम नहीं है. 2014 में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट टीम की कमान संभाली थी, ऐसे में भारत ने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. कोहली को टेस्ट कप्तान बनाने से पहले, 2012 में भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज़ इंग्लैंड के खिलाफ हार गई थी. तब से, भारत ने घर पर 12 सीधे टेस्ट सीरीज़ जीती हैं. भारत वनडे में भी इसी तरह के रिकॉर्ड बनाने में माहिर है.


चूंकि कोहली को 2017 में भारत का एकदिवसीय कप्तान नियुक्त किया गया था. ऐसे भारत ने घर पर 7 सीरीज़ जीतीं. 2019 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक सीरीज हारी. लेकिन भारत, बाद में वापस लौटा और घर में वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया को हराया.


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग को हाल ही में उस टीम का नाम देने के लिए कहा गया था जो घरेलू परिस्थितियों में भारत को हरा सकती है. पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उनका मानना ​​है कि पाकिस्तान इकलौती ऐसी टीम जो ऐसा कर सकती है.


लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण, दोनों टीमों का एक-दूसरे के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध नहीं है. ऐसे में, हॉग का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया अगली सर्वश्रेष्ठ टीम हो सकती है जो घरेलू भीड़ के सामने भारत के खिलाफ खलबली मचा सकती है.


उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अगर भारत की धरती पर भारत को हरा देने का कोई मौका है, तो यह अगले कुछ वर्षों में होने वाला है."